उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें 125  सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है. पहली सूची में कांग्रेस ने अपने इस वादे को निभाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने इस सूची के जरिए जाति और धर्म, वर्ग को भी साधने की कोशिश की है. इस सूची में अधिक टिकट मुस्लिम, ब्राह्मण, ठाकुर और जाटव को दिए गए हैं.


20 मुसलमान, 18 ब्राह्मण, 15 जाटव, 14 ठाकुरों पर दांव


कांग्रेस की पहली लिस्ट में सबसे ज्यादा 20 नाम मुस्लिम प्रत्याशियों के हैं. इसमें 11 सामान्य तो 8 ओबीसी वर्ग से हैं. पहली लिस्ट में मुस्लिम के बाद सबसे अधिक 18 टिकट ब्राह्मणों को मिले हैं. जाटव समाज को 15 और ठाकुरों को 14 टिकट दिए गए हैं. 






जाती वर्ग में अलग-अलग देखें तो कुल 125 प्रत्याशियों में 35 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग, 57 जनरल, 37 एससी और 1 एसटी समुदाय से हैं. ओबीसी को जो 35 टिकट दिए गए उनमें 8 मुस्लिम, 5 कुर्मी, 5 यादव, 3 गुर्जर, 3 निषाद, 2 जाट, 2 जैसवाल और 1-1 बघेल, गिरी, कांडू, कश्यप, लोधी, पाल, शाक्य शामिल हैं. इसी तरह सामान्य वर्ग के 57 प्रत्याशियों में 18 ब्राह्मण, 14 राजपूत, 11 मुस्लिम, 6 बनिया, 2 खत्री, 2 सिख और 1-1 भूमिहार, क्रिस्चियन, कायस्थ व पंजाबी हैं. एससी वर्ग के 32 प्रत्याशियों में 15 जाटव, 10 पासी, 4 धोबी, 2 वाल्मीकि और 1 कोरी जबकि एसटी वर्ग में 1 टिकट गोंड समाज के प्रत्याशी को दिया गया है.


युवाओं पर जताया भरोसा


कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट को देखकर समझ में आता है कि युवाओं पर भी ठीक से दांव लगाया गया है. पहली लिस्ट के 125 प्रत्याशियों में 50 महिला (40 फीसदी) और 75 पुरुष (60 फीसदी) हैं. इसमे 25 से 40 साल की उम्र के कुल 45 प्रत्याशी हैं. इनमें 21 महिलाएं और 24 पुरुष हैं. इसी तरह 41 से 60 साल की उम्र के कुल 67 प्रत्याशी हैं. इनमें 25 महिला और 42 पुरुष हैं. अगर 61 साल और इससे अधिक उम्र के प्रत्याशियों की बात करें तो ऐसे कुल 13 प्रत्याशी हैं. इनमें 4 महिला और 9 पुरुष हैं. सभी प्रत्याशियों की औसत आयु 45.1 साल है. महिला प्रत्याशियों की औसत आयु 42 जबकि पुरुष प्रत्याशियों की 46 साल है.


Makar Sankranti 2022: जानिए मकर संक्रांति पर स्नान दान और पूजा का समय क्या है? मुहूर्त को लेकर क्या है ज्योतिषियों का कहना


कांग्रेस के कितने उम्मीदवार पहली बार लड़ेंगे चुनाव


125 प्रत्याशियों में 88 प्रत्याशियों को पहली बार टिकट मिला है जबकि 15 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिला है. कांग्रेस ने 10 ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके अलावा 7 प्रत्याशी चौथी बार चुनाव लड़ेंगे जो विधायक, एमएलसी भी रह चुके हैं. 3 प्रत्याशी 5वीं बार चुनाव लड़ेंगे और 1 प्रत्याशी प्रदीप माथुर सातवीं बार चुनाव लड़ेंगे. प्रदीप माथुर इससे पहले 6 बार चुनाव लड़े जिसमें 4 बार विधायक रहकर नेता विधानमंडल कांग्रेस भी रहे हैं. इस बार वो मथुरा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे.


प्रदेश अध्यक्ष कहां से लड़ेंगे चुनाव


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तमकुही राज, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्र मोना को एक बार फिर रामपुर खास से प्रत्याशी बनाया गया है. रामपुर स्वार सीट से नवाब खानदान के हैदर अली खान को प्रत्याशी बनाया है. फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम को पार्टी ने मेरठ के हस्तिनापुर सुरक्षित से प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से दो बार सांसद रहे सुरेंद्र गोयल के बेटे सुशांत गोयल को गाजियाबाद, पंखुड़ी पाठक को नोयडा, मनोज चौधरी को जेवर से प्रत्याशी बनाया गया है. जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह बदायूं से, मीरगंज बरेली के नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद इलियास और आशाकर्मी पूनम पांडे जिनका आंदोलन में हाथ तोड़ दिया गया था शाहजहांपुर से प्रत्याशी हैं.


UP Elections: BJP में बड़ी बगावत, आज सपा में शामिल होंगे योगी सरकार छोड़ने वाले 3 मंत्री और 6 विधायक


पंचायत चुनाव में ऋतु सिंह नाम की जिस महिला से लखीमपुर में अभद्रता हुई थी, उसे कांग्रेस ने मोहम्मदी खीरी से प्रत्याशी बनाया है. उन्नाव से आशा सिंह को पहली बार लड़ाया जा रहा है. पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रजलाल खावरी की पत्नी उर्मिला खाबरी उरई से कांग्रेस की प्रत्याशी बनाई गई हैं. सहला अहरारी पूर्वांचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपुर कारखाना से लड़ेंगीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह को चौथी बार देवरिया के रुद्रपुर से प्रत्याशी घोषित किया गया है. 


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र को भाटपार रानी से पहली बार उम्मीदवार बनाया गया है. उम्भा कांड के समय सरकार को घेरने वाले रामराज गौंड को ओबरा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडे को पहली बार महाराजपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.


राजधानी लखनऊ की 9 में 5 सीटों पर इन्हें मिला टिकट


बात राजधानी लखनऊ की करें तो पार्टी ने 9 में से 5 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी को मोहनलालगंज से टिकट दिया गया है. ममता पांच बार पार्षद रही हैं. बीकेटी से पार्टी ने यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार को टिकट दिया है. लखनऊ सेंट्रल से सदफ जफर को प्रत्याशी बनाया गया है. सदफ CAA-NRCको लेकर हुए दंगों के समय चर्चा में आई थीं. वर्तमान में सदफ महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक हैं. लखनऊ कैंट से पार्टी ने एक बार फिर दिलप्रीत सिंह को टिकट दिया है. इससे पहले भी दिलप्रीत इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. सरोजिनी नगर सीट से रुद्र दमन सिंह को टिकट दिया गया है.