Aparna Yadav Bisht In BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गईं. अपर्णा के पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर पर अपर्णा की भी तस्वीर है, जिस पर लिखा हुआ है- 'सुरक्षा जहां, बेटियां वहां.' 


माना जा रहा है कि बीजेपी इस पोस्टर के जरिए विपक्ष द्वारा लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ राज्य में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब देने की कोशिश में है. बीजेपी यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने भी अपर्णा के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर के साथ कुछ ऐसा ही कैप्शन लिखा है. 



स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में अपर्णा, सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं के साथ दिख रही हैं. सिंह ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'बेटियां वहां…सम्मान और सुरक्षा जहां!'



मैं भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित- अपर्णा
दूसरी ओर बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा ने कहा कि वह बीजेपी के काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो रही हैं.  उन्होंने कहा कि वह भी विकास की गति बढ़ाने में हरसंभव योगदान देंगी. .


अपर्णा ने कहा 'मेरे हृदय में राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है. मैं भाजपा की कार्यशैली से हमेशा से प्रभावित रही हूं चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो या युवाओं के लिए रोजगार. आप सबके सहयोग से जो भी अपनी क्षमता से कर सकूंगी करूं.'


अपर्णा ने दिल्ली में बीजेपी यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और सीएम योगी से मुलाकात की. 


UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम गायब, ये 30 नेता करेंगे प्रचार


UP Election 2022: आजमगढ़ की इस सीट से अखिलेश यादव लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानें- यहां के समीकरण