अपना दल कमेरावादी की नेता डॉक्टर पल्लवी पटेल सिराथू सीट से चुनाव लड़ने पर सहमत हो गई हैं. वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर बीजेही ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. पहले ऐसी खबरें थीं कि पल्लवी पटेल सिराथू से चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. अपना दल कमेरावादी के प्रवक्ता  लक्ष्मी चंद कसेरा ने पल्लवी पटेल के सिराथू से ही चुनाव लड़ने की पुष्टि की है.

  


कहां से चुनाव लड़ेंगी डॉक्टर पल्लवी पटेल


समाजवादी पार्टी ने गठबंधन में पल्लवी पटेल को सिराथू सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. पल्लवी पटेल 8 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि पल्लवी पटेल सिराथू सीट से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. सपा नेताओं से बातचीत के बाद लो सिराथू सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हुईं हैं. पल्लवी पटेल के नामांकन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव शामिल हो सकती हैं.  


सिराथू पर लगी हुई हैं सबकी नजरें


भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उनके गृह नगर सिराथू क्षेत्र से अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। इस वजह से सिराथू प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल हो गई है. पूरे प्रदेश की निगाह अब सिराथू के चुनाव और परिणाम पर लगी हुई हैं. इस सीट को लेकर अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि डिप्टी सीएम के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी उतारने के साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद सिराथू आकर साइकिल चलाएंगे.


BJP Candidate List 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार


पहले ऐसी खबरें थी कि पल्लवी पटेल सिराथू से चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं. वह प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिमी या प्रतापगढ़ की सदर सीट से चुनाव लड़ना चाहती है. प्रतापगढ़ की सदर सीट से उनके नाम का पर्चा भी खरीद लिया है. इस पर उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान भी सामने नहीं आया था. इससे सिराथू से पल्लवी की उम्मीदवारी पर संशय बना हुआ था. 


BJP Candidate List 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार