उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) इस बार 7 चरणों में कराया जा रहा है. सातवें और अंतिम चरण के उम्मीदवारों के नाम का फैसला हो चुका है. इसके बाद यह बात साफ हो चुकी है कि कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सातवें चरण की नाम वापसी के बाद पता चला है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव लड़ने के मामले में बसपा के बाद कांग्रेस (Congress) का नंबर है. वह 400 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी (BJP) केवल 370 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. 


उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सीटों पर कौन सी पार्टी लड़ रही है चुनाव?


उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो चुनाव हो रहा है. इस बार चुनाव में 4 हजार 441 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर केवल बसपा ही चुनाव लड़ रही है. बसपा ने 2017 का चुनाव भी सभी 403 सीटों पर लड़ा था. उस चुनाव में उसे 19 सीटों पर सफलता मिली थी. बसपा के हिस्से में 22.23 फीसदी वोट आए थे. 


UP Election 4th Phase Voting LIVE: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, चार मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर


उम्मीदवार उतारने के मामले कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस ने 400 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. उसने मैनपुरी की करहल और इटावा की जसवंतनगर सीट पर उम्मीदवार नहीं खड़े किए हैं. करहल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जसवंतनगर में अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने बिजनौर सदर सीट से उम्मीदवार उतारा था, लेकिन उसका पर्चा खारिज हो गया. कांग्रेस ने 2017 में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. उस साल कांग्रेस ने 114 सीटों पर चुनाव लड़कर सात सीटें जीती थीं. उसे सवा 6 फीसदी वोट मिले थे. 


बीजेपी कितने सीटों पर लड़ रही है चुनाव


वहीं प्रदेश में सरकार चला रही है बीजेपी उम्मीदवार उतारने के मामले में तीसरे नंबर है. वह 370 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. विधानसभा की शेष 33 सीटों पर उसके सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) 17 पर और निषाद पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 2017 का चुनान 384 सीटों पर लड़ा था. उसने 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 39.67 फीसदी वोट मिले थे. वहीं उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने 9 और सुभासपा ने 4 सीटें जीती थीं. 


UP Election 2022: यूपी में आज दांव पर योगी सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा, किसान आंदोलन से चर्चित लखीमपुर खीरी में भी मतदान


प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही समाजवादी पार्टी इस बार 346 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसने राष्ट्रीय लोकदल को 33, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 17, अपना दल (कमेरावादी) को छह और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक सीट दी है. सपा ने प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है. वहां से कांग्रेस की आराधना मिश्र मोना चुनाव लड़ रही हैं. सपा ने 2017 का चुनाव 311 सीटों पर लड़ा था. उसने 44 सीटें जीतते हुए 21.82 फीसदी वोट अपने खाते में किए थे. 


आरएलडी कितने सीटों पर लड़ रही है चुनाव?


प्रदेश की एकमात्र राज्य स्तरीय पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने 2017 का 277 सीटों पर लड़ा था. उसे केवल एक सीट पर सफलता मिली थी. उसे 1.78 फीसदी वोट मिले थे. इस बार रालोद सपा के साथ गठबंधन में 33 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. वहीं प्रदेश के चुनाव में दूसरी बार ताल ठोक रहे एआईएमआईएम ने 2017 में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार उसने 103 उम्मीदवार उतारे हैं. एआईएमआईएम को 2017 के चुनाव में 0.24 फीसदी वोट मिले थे.