UP Election 2022: BJP का सपा-Congress पर गंभीर आरोप, संबित पात्रा बोले- हिन्दुओं को डराने और बांटने की हो रही कोशिश
Uttar Pradesh News: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उन ताकतों को टिकट दे रही है जिनके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं.
UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह बांटने की राजनीति कर रहे हैं. दिल्ली में BJP हेडक्वार्टर पर एक प्रेस वार्ता में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दोनों दलों में रेस चल रही है कौन कितना घृणा फैला सकता है. सपा के प्रत्याशियों का नाम लेते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि सपा उन ताकतों को टिकट दे रही है जिनके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं.
पात्रा ने कहा- 'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि हिंदुओं के खिलाफ ज्यादा घृणा कौन उगल सकता है और हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों को कौन सी पार्टी प्रश्रय दे सकती है.' पात्रा ने कहा- कल कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मौलाना तौकीर रजा खान ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा- मीडिया ने इन्हीं मौलाना के वीडियो को दिखाया था, जिसमें वो हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहे थे. वे कह रहे थे कि अगर कानून व्यवस्था उनके जवानों के हाथ में आ जाए तो हिंदुओं को हिंदुस्तान में रहने की जगह तक नहीं मिलेगी. वे ये भी करते हैं कि हिंदुस्तान का नक्शा तक बदल देंगे.
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक प्रयोग था- पात्रा
उन्होंने कहा 'दो समुदायों के बीच लगातार जहर उगलना, दो समुदायों को किस प्रकार से दंगों में झोंकना यही असलम चौधरी विधानसभा धौलाना का काम रहा है. असलम चौधरी को भी समाजवादी पार्टी ने प्रमोट किया है.' बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- 'कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन के खिलाफ भाजपा ने आवाज उठाई थी, आज वो जेल में हैं. ये वही नाहिद हसन हैं जिसने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था और कैराना से हिंदुओं के पलायन के लिये जिम्मेदार थे.'
भाजपा नेता ने कहा कि मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है और ये सहारनपुर गुरुद्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड है. गुरुद्वारे में किस प्रकार से हिंसा करवाई थी मोहर्रम अली ने ये हम सभी ने देखा है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले के बयान का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा- कल महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के लिए जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, उन्हें दोहराया भी नहीं जा सकता. इससे स्पष्ट है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई, वो प्रयोग था, संयोग नहीं था.
पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने पर पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गवर्नर की तरह ऐलान किया और मान ने सीएम की तरह शपथ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर भी सीएम पद को लेकर लड़ाई जारी है.
BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार, केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कही ये बात
UP Election 2022: अपर्णा यादव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बीजेपी पर कसा तंज