उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने बुधवार को 3 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इन तीनों सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उसमें 2 सीटें पार्टी ने 2017 में अपनी सहयोगी अपना दल को दी थीं.
बीजेपी ने किस सीट से किसे दिया है टिकट?
बीजेपी की ओर से घोषित सूची के मुताबिक बीजेपी ने वाराणसी जिले के सेवापुरी सीट से नीलरतन सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. पटेल ने 2017 का चुनाव इसी सीट से अपना दल के टिकट पर जीता था. इस बार बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज सीट बीजेपी ने अपने विधायक भूपेश चौबे को टिकट दिया है. वहीं सोनभद्र की दुद्धी सीट से रामदुलार गौड़ को टिकट मिला है. यह सीट 2017 के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी अपना दल के खाते में गई थी. यहां से अपना दल (सोनेलाल) के हरेराम चेरो चुनाव जीते थे. लेकिन इस बार बीजेपी ने यह सीट वापस ले ली है. यह सोनभद्र की ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी ने कभी चुनाव नहीं जीता है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
Sant Ravidas Jayanti: वाराणसी में संत रविदास मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने माथा टेका, लंगर भी खाया
इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरण में कराए जा रहे हैं. पहले दो चरण का मतदान 10 और 14 फरवरी को हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को कराया जाएगा. वहीं सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा. सभी चरणों की मतगणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी.ॉ