UP Election 2022: बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी में हुआ सीटों का समझौता, जानिए कौन कितने सीटों पर लड़ेगा चुनाव
UP Election 2022: बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी के बीच सीटों का समझौता हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 372, निषाद पार्टी 17 और अपना दल (सोनेलाल) 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. वहां सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. बीजेपी के सूत्रों ने खबर दी है कि इस समझौते के तहत अपना दल 14 और निषाद पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 372 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी.
समझौते के लिए कहां हुई बैठक
बुधवार देर हुई बैठक में इस फार्मूले पर तीनों दलों में सहमति बनी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक अपना दल 25 और निषाद पार्टी 30 सीटों की मांग पर अड़े हुए थे. पिछले चुनाव में अपना दल 11 सीटों पर लड़ा था चुनाव. इस बार उसे 3 सीटें ज्यादा दी गई हैं. वहीं निषाद पार्टी पहली बार बीजेपी के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी ने 2017 का चुनाव अपना दल और ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. बीजेपी ने अपना दल को 11 जबकि सुभासपा को 8 सीटें दी थीं. ओम प्रकाश राजभर इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ हैं. वहीं संजय निषाद की निषाद पार्टी के रूप में बीजेपी को एक नया सहयोगी मिला है.
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में कराने की घोषणा की है. प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को कराया जाएगा. वहीं 7वें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा. मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी. अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 मार्च को कराया जाएगा.
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? बीजेपी को नफा होगा या नुकसान?