(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां, कहा- विकास की राह पर है यूपी
UP Election 2022: सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि यूपी विकास की राह पर चल पड़ा है.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों का प्रचार जोर शोर से जारी है. इसी क्रम में यूपी के सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को एक रैली की. इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में जो विकास सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संवर रहा है. विकास की राह पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि यूपी हिंदुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यहां पांच-पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, जो देश के किसी राज्य में नहीं. पांच एक्सप्रेस वे हैं. यूपी में 10-10 जगहों पर मेट्रो ट्रेनें चलने जा रही हैं. यूपी विकास की राह पर चल पड़ा है.
बता दें कि शुक्रवार को 170 सरोजनी नगर के नट्कुर खेल मैदान, बिजनौर गौरी मार्ग, लखनऊ में अपराह्न 3 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राजेश्वर सिंह के समर्थन में एक सभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सेवानिवृत्त हुए राजेश्वर सिंह यूपी के सरोजनी नगर विधानसभा सीट (Sarojaninagar Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें बीजेपी (BJP) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वे गांव-गांव जाकर लोगों से उनके पक्ष में वोट देने की अपील भी कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:
UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं