बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ करहल में एसपी बघेल को मैदान में उतारा है. उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में हुए कामकाज के आधार पर लोग वोट करेंगे और बीजेपी को जिताएंगे.


अखिलेश यादव को लेकर क्या कहा


नामांकन दाखिल करने के बाद एसपी बघेल ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के माध्यम से करहल में कमल खिलेगा. विकास और विनाश के बीच ये चुनाव होगा.'' बघेल ने कहा, ''अखिलेश यादव ने भी मेरे खिलाफ नामांकन किया है. किसी को हल्का ना आंका जाए. वोट की चोट को अच्छे-अच्छे नहीं झेल पाएं हैं. मैं सभी शोषित, पीड़ित वंचित लोगों से अपील करता हूं कि सब लोग एक होकर आ जाएं फिर हमेशा के लिए यहां से गुंडागर्दी को समाप्त करते हैं.''


करहल से नामांकन दाखिल करने के बाद आई अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या दावा किया?


अखिलेश यादव ने बीजेपी के लिए क्या कहा


वहीं अखिलेश यादव ने भी सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सिखाने का काम करेगी.'' उन्होंने कहा कि अब तक आई सूची में उनके ऐसे 99 प्रत्याशी हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं, मैं बीजेपी से कहूंगा कि ये 99 ठीक नहीं लग रहा है 100 के पार जाओगे तो सबकी जानकारी में आएगा कि तुमने कितने आपराधिक मुकदमे वालों को टिकट दिया है.


UP Election 2022: बीजेपी गठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ, निषाद पार्टी को 10 और अपना दल को मिली इतनी सीटें