उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में होगी. बीजेपी ने शनिवार को 403 में से 107 नामों की घोषणा की थी. ये वो सीटें थीं, जिन पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. बैठक में उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. 


अमित शाह और जेपी नड्डा भी करेंगे चर्चा


बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक दो दिन तक चलेगी. कोर कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समित की बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. केंद्रीय समिति की बैठक 19 जनवरी को बुलाई गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा, पंजाब के उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लगेगी. 


Uttarakhand Election: हरक सिंह रावत मंत्रिमंडल से बर्खास्त, धामी सरकार ने इसलिए की कार्रवाई


बीजेपी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की थी. बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने शनिवार को जिन 107 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की उनमें से 83 सीटें पार्टी ने 2017 में जीती थीं. बीजेपी ने 83 में से 63 विधायकों को फिर से टिकट दिए हैं.  इसके अलावा बीजेपी ने 21 नए उम्मीदवार उतारे हैं. इस लिस्ट में 10 महिलाओं के भी नाम थे. बीजेपी ने पहली बार अनुसूचित जाति के किसी व्यक्ति को सामान्य सीट से उम्मीदवार बनाया है.


UP Election: राकेश टिकैत ने जनता से की योगी आदित्यनाथ को जिताने की अपील! जानिए और क्या कहा


चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव 7 चरणों में कराने की घोषणा की है. पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. पहले चरण का मतदान 19 फरवरी और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा. सभी सीटों की मतगणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी.