UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची, यहां पढिए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
UP Election 2022 : बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरण के लिए अपने 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से टिकट दिया गया है. इससे उनके अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है. यहां पढ़िए बीजेपी ने पहले दो चरण के चुनाव में किन उम्मीदवारों पर अपना विश्वास जताया है. यहां पढ़ें बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट.
उत्तर प्रदेश के चुनाव मामलों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें से 83 पर बीजेपी के विधायक थे. इनमें से 63 को टिकट दिया गया है यानि पहले दो चरण में 20 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. प्रधान ने कहा कि जिन लोगों के टिकट काटे गया है, उनका पार्टी अन्य जगहों पर समायोजित करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 21 नए उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें युवाओं, महिलाओं और डॉक्टर शामिल हैं.