UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बीजेपी ने कालीचरण राजभर को बनाया उम्मीदवार, जानिए कैसी है जहूराबाद की लड़ाई
UP Election 2022: कालीचरण राजभर जहूराबाद से दो बार बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. वो पिछले साल दिसंबर में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वो बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपने 9 उम्मीदवारों की घोषणा की. इस लिस्ट में केवल एक महिला का नाम शामिल है. बीजेपी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar)के खिलाफ कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मऊ से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, जहूराबाद से कालीचरण राजभर, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोंड को अपना उम्मीदवार बनाया गया है.
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- BJP सरकार आई तो दो सौ रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल
पूर्वांचल में राजभर का साम्राज्य
पूर्वांचल में राजभर समुदाय का कुछ विधानसभा क्षेत्रों में करीब 20 फीसदी तक वोट है. कई सीटों पर राजभर वोट निर्णायक स्थिति में है. जहूराबाद सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए कालीचरण राजभर वहां से दो बार बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. वो पिछले साल दिसंबर में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीएसपी छोड़कर वो समाजवादी पार्टी में गए थे. वहां से वो बीजेपी में आए हैं. ओम प्रकाश राजभर जहूराबाद से 2017 में जीते थे. उस समय उनका बीजेपी से गठबंधन था.
UP Election 2022: उमा भारती के सपने में आए शोले फिल्म के 'गब्बर सिंह', जानिए- क्या कहा?
बीजेपी ने जहूराबाद से कालीचरण राजभर को टिकट देकर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. इस सीट पर कालीचरण और ओप्रकाश राजभर के अलावा अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहीं शादाब फातिमा बसपा के टिकट से चुनाव मैदान में हैं. सपा से टिकट ने मिलने पर वो बसपा चली गई थीं, बसपा ने उन्हें टिकट भी दे दिया है.