UP Election 2022: बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को भारत का ताज बनाया, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात
UP Election 2022: अमित शाह ने कहा. उत्तर प्रदेश में 6 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. इन चुनावों में निश्चित हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है.
उत्तर विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा. इस दौर के लिए गृहमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी (BJP)नेता अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को गाजीपुर (Ghazipur) में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)पर निशाना साधा.
अमित शाह ने धारा-370 को लेकर क्या कहा?
अमित शाह ने कहा, ''अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर धारा-370 हटाई गई तो वहां खून की नदियां बह जाएंगी.हमने उसे हटा दिया.लेकिन किसी ने एक छोटा सा पत्थर तक नहीं फेंका, खून की नदियां बहने की बात तो छोड़ ही दीजिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को भारत का ताज बना दिया.''
उत्तर प्रदेश में 6 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. इन चुनावों में निश्चित हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 300 पार वाली बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
अमित शाह ने लोगों से क्या अपील की?
अमित शाह ने कहा कि योगी जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में 18 से 24 घंटे तक बिजली पहुंचाने का काम किया है. गरीबों के घर में आज बिजली पहुंच रही है. बीजेपी की सरकार गरीबों की पिछड़ों की और दलितों की सरकार है.उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गरीबों के कल्याण के काम मोदी सरकार में हुए हैं. सभा में मौजूद लोगों से अमित शाह ने अपील की कि गरीबों के कल्याण का काम करने वाली सरकार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश में चुनकर भेजिए, हम यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे.