केंद्रीय मंत्री और यूपी के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई, जिनकी टोपी का रंग लाल, उसके कई कारण हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि उनको पहले पुराने सवालों के जवाब देने पड़ेंगे. उन्हें दंगों, अपराधियों, राम भक्तों पर गोलियां चलाने का जवाब देना होगा. उन्होंने पूछा कि क्या अखिलेश यादव उसका जवाब दे पाएंगे? अनुराग ठाकुर ने कहा, 'ये लाल टोपी, लूट लिया यूपी' इसे प्रदेश की जनता जानती है.


बीजेपी नेता ने सपा पर लगाए ये आरोप


अनुराग ठाकुर ने कहा अखिलेश कब टिकट देते, कब काट देते हैं, पता नहीं किसी को. नाम किसी का आता, पर्चा भरने कोई जाता. ये एक ऐसा दल है, जो टिकट तय नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन में दरारें हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाती-धर्म के नाम पर टिकट की बात नहीं करती है. 


UP Election 2022: अमित शाह आज जारी करेंगे बीजेपी का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र', इस तरह से जुटाए गए हैं लोगों के सुझाव


बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल में अंतरिक्ष से पाताल तक लूट करने में कांग्रेस आगे रही. उसमे कई जेल गए, अधिकतर अभी बेल पर हैं. कांग्रेस के समय कई लोगों को 10 और 18 रुपये पेंशन मिलती थी. पहलवान बबिता फोगाट पर हमले को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में संवाद के तमाम मंच है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, इसकी निंदा करते हैं. 


नरेंद्र मोदी सरकार के काम गिनाए


अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने दुनिया को दवाइयां, वैक्सीन दीं. सरकार ने देश में 160 करोड़ वैक्सीन लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 9 करोड़ में 5 करोड़ को हमने नल से जल देने का काम किया है. हमने गरीब को लखपति बनाने का काम किया है.


UP Election 2022: चित्रकूट में प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, खास अंदाज में पहुंचकर इस नेता ने सबको चौंकाया


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस वित्त वर्ष में 80 लाख गरीबों को पक्के मकान देंगे और इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 400 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2 लाख 37 हजार  करोड़ गेहूं और धान की खरीद पर खर्च किया जाएगा. 


अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 11 करोड़ किसानों को 1 लाख 80 हजार करोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था के जरिए केंद्र कर्मचारियों की सुविधा राज्य कर्मचारियों को दे दी है. उन्होंने कहा कि इस साल गांव-गांव तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 200 टीवी चैनल बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार खोलने जा रही है.