बीजेपी (BJP) ने मैनपुरी के करहल (Karhal) से अपने उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) पर हुए हमले के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने इस मामले आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. केंद्र सरकार ने इस हमले के बाद बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. बघेल करहल में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
एसपी सिंह बघेल पर कहां हुआ हमला?
केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने अन्य नेताओं के साथ लखनऊ में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. चुनाव आयोग से मिलने वाले बीजेपी नेताओं में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और अन्य नेता शामिल थे.
एसपी सिंह बघेल मैनपुरी के करहल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनका आरोप है कि मंगलवार देर रात करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अतीकुउल्लापुर गांव में खेतों से निकले कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया और फायरिंग की. इसमें केंद्रीय मंत्री की कार और अन्य गाड़ियों के शीशे टूट गए. बघेल का कहना है कि हमलावर 'अखिलेश भैया जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. उनका कहना है कि हमलावरों के पास लाठी और लोहे की छड़ें भी थीं. बघेल ने इस मामले की शिकायत करहल थाने में दर्ज कराई है.
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस हमले को देखते हुए एसपी सिंह बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. उनकी सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (CISF) के जवान तैनात किए जाएंगे.