UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी करनी शुरू कर दी है. इस बीच कई सीटों पर कुछ ऐसे प्रत्याशियों के नाम भी सामने आए हैं, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं कई ऐसी हॉट सीटें हैं, जिसपर लोगों की नजर बनी हुई है. इन्हीं में से एक सीट लखनऊ कैंट है. दरअसल लखनऊ कैंट हॉट सीट के साथ-साथ बीजेपी का गढ़ भी है. 1991 से इस सीट पर बीजेपी को सिर्फ एक बार हार का सामने करना पड़ा है.


2012 में कांग्रेस की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. लेकिन फिर से 2017 में ये सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी. दरअसल रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी में शामिल हो गई थी और पार्टी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी. इसके बाद रीता बहुगुणा जोशी के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई तो 2019 में उपचुनाव में बीजेपी के सुरेश तिवारी यहां से विधायक बने.


रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी भी दावेदार


इस बार भी लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ने के लिए कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं, उनमें बीजेपी के ही कई बड़े नेता या फिर उनके बेटे यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि इस सीट से लगातार दो बार विधायक रहीं रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट मांग रही हैं. इसके अलावा भी कई दावेदार हैं. आइये जानते हैं कि कौन-कौन से नेता इस सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.


इस बार के दावेदार



  • लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया की बहू रेशू भाटिया

  • मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव

  • डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

  • वर्तमान विधायक सुरेश तिवारी

  • योगी सरकार में मंत्री रहे महेंद्र सिंह

  • युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा

  • लालकुआं वार्ड के पार्षद सुशील तिवारी पम्मी

  • रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह


ये भी पढ़ें-


BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार, केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कही ये बात


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर किया अपने उम्मीदवारों का एलान