Amit Shah's Election Record in UP: जानिए, कैसे अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की
UP Election 2022: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में हुए पिछले तीन चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. आइए जानते हैं कि इस शानदार जीत में अमित शाह का क्या योगदान रहा है.
केंद्र की राजनीति में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के उदय को बीजेपी का स्वर्ण युग कहा जा सकता है. नरेंद्र मोदी 2014 के चुनाव में देश के पटल पर छा गए. उस चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश में जीती थीं. बीजेपी और अपना दल ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. उस चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे, बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह. इस चुनाव के बाद ही अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. आइए जानते हैं कि अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी के चुनावों में कैसा प्रदर्शन किया है.
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 2014 का लोकसभा चुनाव अपना दल के साथ मिलकर लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी ने 72 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अपना दल ने 1 सीट जीती थी. उस चुनाव में बीजेपी ने कुल पड़े वोटों के 42.63 फीसदी वोट मिले थे. अमित शाह को 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.
बीजेपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव अमित शाह के ही नेतृत्व में लड़ा. उस चुनाव में बीजेपी 2014 जैसा प्रदर्शन तो नहीं कर पाई. लेकिन बीजेपी ने 62 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी. बीजेपी को उस चुनाव में 49.97 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने 2 सीटें जीती थीं. अमित शाह 2020 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे.
बीजेपी ने 2017 में हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अमित शाह के नेतृत्व में लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी ने सीटों की संख्या के लिहाज से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने प्रदेश की 403 सीटों में से 384 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसने इनमें से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 39.67 फीसदी वोट मिले थे.
उत्तर प्रदेश के इस चुनाव में विपक्षी दलों का सफाया हो गया था. साल 2012 के चुनाव में 224 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी को 44 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं बसपा 19 सीटों पर सिमट गई थी.