भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 107 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूचना जारी कर दी है. इसमें पहले दो चरण के उम्मीदवारों के नाम हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां के सभी 5 विधानसभा सीटों पर अपने विधायकों पर भरोसा जताया है. सबसे ज्यादा विवादित नाम अपने बयानों को लेकर लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का भी टिकट फाइनल हुआ है. उनके नाम पर संशय था कि क्या उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. लेकिन पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है. 


बीजेपी के विधायक ने सपा पर कौन-कौन से आरोप लगाए


लिस्ट में नाम आने के बाद एबीपी गंगा ने नंदकिशोर गुर्जर से खास बातचीत की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद को सपोर्ट करने वाली माफिया गुंडों और भ्रष्टाचारियों को समर्थन करने वाली पार्टी सपा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज में लोनी में लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार सब होते थे. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, मेरे द्वारा यहां पर सारे कार्य कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में माफियाओं का राज खत्म हुआ है, गुंडागर्दी समाप्त हुई है, लोनी में व्यापारी घर से निकलने में डरता था कभी भी लूट हो जाती थी. उन्होंने कहा कि पहले लोनी में अपराध चरम पर था. लेकिन अब व्यापारी खुशी से रहता है. पुलिस उसकी सुनवाई करती है. बीजेपी के विधायक ने कहा कि लोनी में सुशासन स्थापित हुआ है.


UP Election 2022: सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने कसा तंज, बोले-BJP ने पहले ही....


बीजेपी विधायक ने पार्टी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य किसी एक पार्टी के थे ही नहीं. उन्होंने कहा कि इन चुनावों के बाद प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेगी. 


भारी बहुमत से जीतने का भरोसा जताया


लोनी से बीजेपी के इस विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिन्ना को समर्थन करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवादियों की पार्टी है, जिसने भारत माता के टुकड़े किए. उन्होंने कहा कि लोनी में और प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि लोनी में विपक्ष में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ाई है.  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है और उनके भरोसे पर कायम रहेंगे प्रदेश में और लोनी में बीजेपी का झंडा लहराएगा. 


BJP Candidates List 2022: BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जानें कहां से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य?