उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव जोरशोर से चल रहा है. इस दौरान नेताओं के पाला बदलने का खेल भी जारी है. इस लिस्ट में लखीमपुर खीरी के विधायक बाला अवस्थी का नाम भी शामिल है. वो 13 जनवरी को बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे. सोमवार को वो एक बार फिर बीजेपी में लौट आए. बीजेपी में वापसी करते हुए अवस्थी ने कहा कि वो जन्म, संस्कार, पहचान से बीजेपी कार्यकर्ता हैं और रहेंगे.
कहा, संस्कार से ही बीजेपी कार्यकर्ता
लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा विधानसभा सीट से विधायक बाला अवस्थी 13 जनवरी को बीजेपी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए थे. उस समय उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की थी. सोमवार को बीजेपी में वापस लौटने के बाद अवस्थी ने कहा कि हम जन्म, संस्कार, पहचान से बीजेपी कार्यकर्ता हैं, हम परिवार सहित यहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को गए थे सपा में, 14 को महसूस हुआ राष्ट्रहित में ये हमारी गलती थी इसीलिए वापस आ गए.0
पूर्व अध्यक्ष ने छोड़ा आरएलडी का साथ
बाला अवस्थी के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के मेरठ जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी में शामिल होने के बाद राहुल देव ने कहा गठबंधन के बाद जो हुआ उससे आरएलडी का कोर वोटर नाराज है. उन्होंने कहा कि आरएलडी की सीटों में सपा ने अपने कैंडिडेट थोपे, मेरठ में कोई आरएलडी कार्यकर्ता नहीं है, उनके कैंडिडेट हमारे सिंबल पर लड़ रहे हैं, जयंत चौधरी का माहौल बना था, लेकिन अब नाराजगी है.
बीजेपी को मिला एक और योगी
सोमवार को बीजेपी को एक और योगी मिल गए. भदोही के योगी सरोजनाथ ने ली बीजेपी की सदस्यता ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्र का नेतृत्व अच्छे ढंग से करती है, नाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास भी होगा इसमे सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ पार्टी नहीं राष्ट्र की विचारधारा है. पीएम मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं, यह देखते हुए हम आए.
योगी सरोजनाथ ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने का विचार नहीं है, लेकिन मिलकर सीएम योगी को आगे बढ़ाना है. एक कार्यकर्ता के रूप में बहुत समय से कार्य कर रहा था. बीजेपी की सदस्यता इसलिए ली है कि राष्ट्र सेवा का मौका मिले.