एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर अब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh)ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यूपी को शाहीनबाग बनाने की हिम्मत करने वालों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तैयार है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में असदुद्दीन ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताया था. उन्होंने कहा था कि चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायी सुन लें, अगर प्रदेश में भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करेंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार सख्ती के साथ निपटना जानती है.


दंगा कराने वालों को धरती पर रहने का अधिकार नहीं


कृषि कानूनों के वापस लिए जाने की पीएम मोदी की घोषणा के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के बाराबंकी में सीएए-एनआरसी को भी वापस लेने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारी सड़कों पर लौट आएंगे और यहां भी शाहीनबाग बना देंगे.


UP Election 2022: बीजेपी की B-टीम का आरोप झेलने वाले असदुद्दीन ओवैसी को योगी ने बताया समाजवादी पार्टी का एजेंट


ओवैसी के इस बयान पर बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया. बलिया में मीडिया से सुरेन्द्र सिंह ने कहा, ''यूपी को शाहीनबाग बनाने की हिम्मत करने वालों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तैयार है. इसके लिए कुछ भी सोचना नहीं है. उन्होंने कहा कि योगी राज में शाहीनबाग बनाने वाले और दंगा कराने वाले, दंगा नहीं करा पाएंगे. दंगा कराने वालों के लिए, जिंदगी की यह सबसे बड़ी भूल साबित होगी.''


बीजेपी विधायक ने कहा कि योगी सरकार में उसका रास्ता तय हो चुका है जो दूसरों की जान लेकर दंगा कराना चाहता है. ऐसे लोंगो को धरती पर रहने का अधिकार नहीं है.


योगी आदित्यनाथ ने भी दी थी चेतावनी


इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो सिटीजनशिप एक्ट संशोधन के नाम पर लोगों को भड़काने का काम फिर से कर रहा है. जनता जानती है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी का एजेंट बनकर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. वो लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश अब इस दिशा में आगे बढ़ चुका है, अब दंगा नहीं दंगा मुक्त प्रदेश बन चुका है.'' उन्होंने कहा था, ''चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायी सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश में भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो उत्तर प्रदेश सरकार सख्ती के साथ निपटना जानती है.''


Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी के 'शाहीन बाग' बनाने वाले बयान पर भड़के अयोध्या के संत, बताया मानसिक रोगी