चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. उसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए राजनीतिक दल हर हथकंडा अपना रहे हैं. जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के धानापुर इलाके में वर्तमान विधायक और बीजेपी (BJP)उम्मीदवार सुशील सिंह के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि गोंडा के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)थे.
बीजेपी सांसद का विपक्ष पर हमला
बीजेपी सांसद अपने निजी हेलीकॉप्टर से सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस सभा में लोगों की भीड़ देखकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भड़काऊ बयान भी दिया. उन्होंने कहा, ''आज भी नारा लगता है,'अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं'. आज भी नारा लगता है 'भारत के टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह'. ऐ इंशा अल्लाह उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार है इसलिए ज्यादा इंशाल्लाह मत करो.देश में मोदी की सरकार है , अगर तुम्हारा नारा होगा 'भारत के टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह इंशाल्लाह' तो धानापुर के इस क्रांतिकारी धरती के नौजवानों का नारा है 'हर घर में घुस कर मारेंगे, जिस घर में अफजल निकलेगा''
बीजेपी सांसद ने कहा, ''हम तो अपने गोंडा में देवीपाटन मंडल में खुलेआम बोलते हैं, आप अपने आप को मुसलमान मानो,हम आपको मुसलमान नहीं मानते. हम मानते हैं कि 5 पुस्त पहले आप हमारे दादा के भाई थे. खुलेआम बोलते हैं खोजो अपना इतिहास देखो पांच पुस्त पहले आप मेरे बाबा के भाई थे या नहीं. हम जानते हैं कैसे धर्म परिवर्तन करना पड़ा. उन्होंने कहा कि 10 वीं शताब्दी से लेकर 15 वी शताब्दी तक हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन हुआ.
बीजेपी सांसद ने पूछा, भगवान शिव की धरती पर कहां से आए मुगल
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चंदौली भगवान शिव की धरती है, परशुराम जी का भी कार्यक्षेत्र ही रहा है. परशुराम की धरती मानी जाएगी, भगवान शिव की धरती मानी जाएगी.उन्होंने कहा कि यहां मुगलसराय कहां से आ गया. यह हंसने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मुगलसराय में मुगल, गाजीपुर में गाजी मियां, भगवान शिव की धरती पर सैयदराजा कब आए, सथवे आये थे क्या, मिर्जापुर ये मिर्जा भाई कहां से हैं कब आए, इलाहाबाद में इलाही कब आए, आजमगढ़ में आजम साहब कौन थे, सुल्तानपुर में सुल्तान कौन थे,अहमदाबाद में अहमद,मुरादाबाद में मुराद, औरबगबाद में औरंगजेब, फैजाबाद में फैज यह सब कौन हैं.
UP Weather Forecast: यूपी में आज कहां होगी बारिश और कहां मौसम रहेगा साफ, जानें- मौसम का पूरा हाल