UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गृह मंत्री अमित शाह 30 दिसंबर को भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे और यहां एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह की रैली की तैय्यारियां जोरो पर है और आज मुरादाबाद के सर्किट हाउस में भाजपा के बड़े पदाधिकारियों और नेताओं ने मीटिंग कर रैली को कामयाब बनाने की रणनीति पर बात की.


इस दौरान मीटिंग में शामिल यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा की जन विश्वास यात्रा मुरादाबाद में 30 दिसंबर को पहुंचेगी. इस के लिए बड़ी सार्वजनिक सभा रखी गई है. आज मीटिंग कर गृह मंत्री अमित शाह की सभा की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं में बांटी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा का बड़े स्तर पर जनता स्वागत कर रही है और मुरादाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की सभा में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है. ये बहुत बड़ी सभा होने वाली है.


पंचायती राज मंत्री बोले- मुरादाबाद के इतिहास में यह बड़ा कार्यक्रम होगा


पंचायती राज मंत्री ने कहा कि यह रैली मझोला थाना इलाके में बुद्धि विहार मैदान में होगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुरादाबाद के इतिहास में यह बड़ा कार्यक्रम होगा. आज हुई मीटिंग में भाजपा के सांसद सुरेन्द्र नगर, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह, विधायक और जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे. आपको बता दें कि मुरादाबाद मण्डल में बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी और यह क्षेत्र सपा तथा बसपा का गढ़ माना जाता है. ऐसे में अमित शाह की रैली आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कितना फायदेमंद होगी यह देखने वाली बात होगी.


ये भी पढ़ें-


कानपुर के बाद कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी जारी, दो-तीन दिन तक जारी रहेगी कार्रवाई- सूत्र


CM Yogi in Prayagraj: बाहुबली अतीक अहमद की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी आज करेंगे शिलान्यास