उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का जोर अधिक से अधिक चुनाव प्रचार पर है. वो जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वो लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं. इस दौरान कई मौके ऐसे भी आ रहे हैं जब वो अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल से भी नहीं चूक रहे हैं.


स्वतंत्र देव सिंह ने सपा की तुलना किस जानवर से की


कुछ ऐसा ही मामला बहराइच जिले के बलहा विधानसभा क्षेत्र में नजर आया. वहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी. बीजेपी अध्यक्ष ने सपा को भेड़िया और गुंडा तक कह डाला. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह सपा वाले भेड़िए हैं, गुंडा हैं अगर इनको आपने मौका दिया तो यह आपको नोच डालेंगे.


UP Election 2022: अंबेडकर नगर में राजनाथ सिंह का सपा पर निशाना, कहा- इनका समाजवाद से कोई संबंध नहीं


उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार है तो आम जनमानस को 1 महीने में दो बार राशन फ्री मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो यह चावल भी बेच देते दाल भी बेच देते और तेल भी बेच देते. यह लोग गुंडा हैं इन्हें प्रदेश की जनता से कोई सहानुभूति नहीं है. कांग्रेस पर वार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया, मनमोहन, राहुल और प्रियंका ने पूरे देश को लूट लिया, पूरे देश को बर्बाद कर दिया है.


महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक की गिरफ़्तारी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?


कितना हुआ है उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. चौथे चरण का मतदान बुधवार को हुआ. इस तरह अबतक विधानसभा की 403 में से 231 सीटों पर मतदान हो चुका है. अब केवल 172 सीटों पर मतदान होना बाकी है. सात चरण में कराए जा रहे विधानसभा चुनाव का 5वां चरण 27 फरवरी, छठां चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा. सभी चरणों का मतगणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी.