उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में चुनाव प्रचार करने बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) गाजीपुर के जमानिया पहुंचे. वहां उन्होंने बीडीसी मेंबर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.इसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि ओप्रकाश राजभर शायद इस बार विधानसभा भी न पहुंच पाएं.


लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आवारा पशुओं पर क्या कहा?


उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना ओमप्रकाश राजभर की आदत है. उन्होंने कहा कि इस बार भगवान की इतनी कृपा होगी कि शायद इस बार राजभर विधानसभा तक भी नहीं पहुंच पाएं.आवारा पशुओं के मुद्दे पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि या तो उन्हें कसाई के हाथों दे दिया जाए या उन्हें गांव स्तर पर बने गौशाला मैं रखा जाए. उन्होंने कहा कि और अब ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्र सरकार की मदद से गौशाला का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस तरह से बनने वाली गौशाला का संचालन राज्य सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि अब कोई छुट्टा सांड की समस्या नहीं रह जाएगी. 


UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ, किया अबतक का सबसे बड़ा दावा


समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से एक दिन पहले किए गए ट्वीट की बीजेपी का आजादी में कोई योगदान नहीं है, इस पर वाजपेयी ने कहा कि क्या उनका अखिलेश यादव, उनके पिताजी या समाजवादी पार्टी का आजादी में कोई योगदान था. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो उस समय पैदा भी नहीं हुए थे.


एक दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के द्वारा मौन चुनाव प्रचार पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गाजीपुर के रहने वाले हैं मनोज सिन्हा और सांसद भी रहे हैं सरकार में मंत्री भी रहे हैं, ऐसे में वे चुनाव का समय और उनके घर की कोई आवश्यकता एक साथ बैठ रहा है तो क्या वो घर भी आना छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल या उपराज्यपाल जिनको वोट देने का हक है और यदि उनका वहां पर वोट है तो क्या अपना वोट देने भी नहीं आएंगे.


UP Election 2022: बलरामपुर में योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, लगाया जनता को गुमराह करने का आराेप