UP Election 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कितने उम्मीदवारों के हैं नाम
UP Election 2022 : बसपा प्रमुख ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए चुनाव अभियान के लिए एक नारा भी दिया, 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएससपी को सत्ता में लाना है'.
बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें दूसरे चरण की 55 सीटों में से 51 उम्मीदवारों के नाम हैं. यह सूची पार्टी प्रमुख मायावती ने जारी किया. इस अवसर पर मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएससपी को सत्ता में लाना है' का नारा भी दिया. बसपा प्रमुख ने उम्मीद जताई कि बसपा कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पार्टी को 2007 की तरह सत्ता में लाने में पूरी क्षमता से काम केरेंगे.
बसपा की पहली सूची में कितने उम्मीदवारों के नाम थे
मायावती ने इसके पहले 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर पहले चरण के 58 में से 53 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बाद में पार्टी ने गुरुवार को इसमें से कुछ उम्मीदवारों को बदल दिए थे. इस अवसर पर मायावती ने चुनाव न लड़ने की बात कही थी. बसपा सुप्रीमों इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे ही हैं. उन्होंने कहा था कि कांशीराम जी जब स्वस्थ थे, तब तक मैं चुनाव लड़ती थी और पार्टी की बाकी जिम्मेदारी वह संभालते थे. उसके बाद यह जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई है.
उन्होंने कहा, संविधान में यह व्यवस्था है कि विधान परिषद से जाकर भी कोई मुख्यमंत्री बन सकता है। मैं भी सीधे चुनाव लड़े बिना यूपी में सरकार बनने पर सूबे की बागडोर संभाल सकती हूं। उन्होंने यह भी साफ किया कि आकाश आनंद को पार्टी में और आगे बढ़ाएंगीं। उचित समय आने पर उनको और अन्य युवाओं को सीधे या परोक्ष चुनाव लड़ने का मौका जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कपिल मिश्र भी अच्छा काम कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव 7 चरणों में कराने की घोषणा की है. प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को कराया जाएगा. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी, छठवे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा. सबी सीटों की मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी.