बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार देर रात अपने 61 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इससे पहले बसपा ने 4 उम्मीदवारों की एक छोटी लिस्ट जारी की थी. इसमें 2 सीटों का जिक्र था, जहां पहले घोषित किए गए उम्मीदवारों को बदल दिया गया था. 






बसपा ने जिन 61 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, वो 5वें और 6वें चरण की सीटों के उम्मीदवार हैं. इसके मुताबिक रायबरेली की सलोन सुरक्षित सीट से स्वाती सिंह कठेरिया, अमेठी जिले की तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर (सुरक्षित) से जितेंद्र कुमार सरोज, गौरीगंज से रामलखन शुक्ल, अमेठी से रागिनी तिवारी को बसपा का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, सुल्तानपुर से डॉक्टर देवीसहाय मिश्र, सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह, लम्भुआ से उदराज वर्मा उर्फ पंकज, कादीपुर (सुरक्षित) से हीरालाल गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.


कुंडा में लड़ेंगे मोहम्मद फहीम


चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट से पुष्पेंद्र सिंह, मानिकपुर से बलवीर सिंह चुनाव मैदान में होंगे. वहीं प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से बांकेलाल पेटल एडवोकेट, बाबागंज (सुरक्षित) से सुशील कुमार गौतम एडवोकेट, कुंण्डा से मोहम्मद फहीम उर्फ प्पपू भाई, विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर से आशुतोष त्रिपाठी, पट्टी से फूलचंद्र मिश्रा और रानीगंज से अजय यादव बसपा के उम्मीदवार होंगे.


कौशांबी के सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी, मंझनपुर (सुरक्षित) से नीतू कन्नौजिया और चायल से अतुल कुमार द्विवेदी उम्मीदवार होंगे. प्रयागराज के फाफामऊ से ओमप्रकाश पटेल, सोरांव (सुरक्षित) से आनंद भारती, फूलपुर से रामतौलन यादव, प्रतापपुर से घनश्याम पांडेय, हंडिया से नरेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना तिवारी, करछना से अरविंद कुमार उर्फ भाने शुक्ला, इलाहाबाद पश्चिम से लल्लन सिंह पटेल, इलाहाबाद उत्तर से संजय गोस्वामी, इलाहाबाद दक्षिण से देवेंद्र मिश्र नगरहा, बारा (सुरक्षित) डॉक्टर शिव प्रकाश, कोरांव (सुरक्षित) से राजबली जैसल को उम्मीदवार बनाया गया है.


कुर्सी से मीता गौतम देंगे चुनौती


वहीं बाराबंकी जिले की कुर्सी (सुरक्षित) सीट से मीता गौतम, रामनगर से रामकिशोर शुक्ल, बाराबंकी से डॉक्टर विवेक सिंह वर्मा, जैदपुर (सुरक्षित) से ऊषा सिंह गौतम, दरियाबाद (सुरक्षित) जगप्रसाद रावत और हैदरगढ़ (सुरक्षित) से श्रीचंद्र रावत को उम्मीदवार बनाया गया है.


UP Corona Vaccination: यूपी में 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, CM योगी ने दी जानकारी


अयोध्या की रूदौली से एहसान मोहम्मद अली उर्फ चौधरी शहरयार, मिल्कीपुर (सुरक्षित) से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी, बीकापुर से सुनील कुमार पाठक, अयोध्या से रविप्रकाश मौर्य, गोसाईंगंज से रामसागर भारती बसपा के उम्मीदवार होंगे.


बहराइच जिले से ये हैं बसपा के उम्मीदवार


बहराइच जिले की बलहा (सुरक्षित) सीट से रामचंद्र प्रसाद, नानपारा से हकीकत अली, मटेरा से आकिलउल्ला खान, महसी से दिनेश कुमार शुक्ल, बहराइच से नईम अहमद खान, पयागपुर से गीता मिश्र, कैसरगंज से बकाउल्लाह को उम्मीदवार बनाया गया है. श्रावस्ती की भिनगा से अलीमुद्दीन अहमद, श्रावस्ती से नूतू मिश्र चुनाव मैदान में होंगी.


UP Election 2022: बीजेपी गठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ, निषाद पार्टी को 10 और अपना दल को मिली इतनी सीटें


गोण्डा के मेहनौन से शिवकुमार विश्वकर्मा, गोण्डा से हाजी मोहम्मद जकी, कटरा बाजार से विनोद कुमार शुक्ल, करनैलगंज से रंजीत कुमार गोस्वामी, तरबगंज से लालजी यादव, मनकापुर (सुरक्षित) से श्यामनारायण और गौरा से निगार उस्मानी उम्मीदवार होंगी.