बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार शाम अपने 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसके जरिए बसपा ने पहले घोषित 2 सीटों के उम्मीदवार बदल दिए.बसपा की ओर से जारी सूची के मुताबिक कासगंज जिले की कासगंज सीट से मोहम्मद आरिफ को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पीलीभीत जिले की पीलीभीत सीट से शाने अली बसपा के उम्मीदवार होंगे.


बसपा ने लखीमपुर खीरी जिले में बदले दो उम्मीदवार


वहीं लखीमपुर खीरी जिले की निघासन सीट से डॉक्टर आरए उस्मानी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कस्ता सीट से हेमवती राज उम्मीदवार होंगी. इससे पहले 28 जनवरी को बसपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में निघासन से मनमोहन मौर्य और कस्ता से सरिता वर्मा को टिकट दिया गया था. 


Union Budget 2022: जानिए- देश में बढ़ती महंगाई के बीच बजट को लेकर क्या है यूपी की महिलाओं और छात्राओं की राय?


बसपा ने रविवार को 8 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी. इनमें छह सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया था और दो पर पूर्व घोषित प्रत्याशी बदल दिए गए थे. इसमें सीतापुर जिले की सेवता सीट से आशीष प्रताप सिंह और सिंधौली (सुरक्षित) सीट से पुष्पेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया था. वहीं हरदोई से शोभित पाठक को टिकट दिया गया था. 


पहले भी बदले हैं बसपा ने उम्मीदवार


रविवार को जारी लिस्ट में पीलीभीत की तीन सीटों के प्रत्याशियों का नाम था. पीलीभीत सीट से मुस्ताक अहमद, बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा और पूरनपुर से अशोक कुमार राजा को प्रत्याशी बनाया गया था. 


Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने पाबंदियों के साथ दी राहत, रैली- रोड शो पर 11 फरवरी तक बढ़ा बैन, जानें- गाइडलाइंस


इसके साथ ही बसपा ने उन्नाव जिले की दो सीटों पर 28 जनवरी को घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया था. मोहान (सुरक्षित) से घोषित विनय चौधरी की जगह सेवक लाल रावत और भगवंतनगर से प्रेम सिंह चंदेल का टिकट काटकर बृज किशोर वर्मा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई थी.