UP Election 2022 : बसपा ने जारी की पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची, मायावती और सतीश चंद्र मिश्र के साथ इन लोगों के हैं नाम
UP Election 2022 : बसपा के पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, आनन्द कुमार, सतीश चंद्र मिश्र के अलावा मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव समेत 18 नेताओं के नाम हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें बसपा प्रमुख मायावती, उनके भाई आनन्द कुमार और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र समेत 18 नेताओं के नाम हैं. बसपा ने यह सूची पहले चरण में अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए जारी की है.
कौन कौन हैं बसपा के स्टार प्रचारक
पहले चरण के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, आनन्द कुमार, सतीश चंद्र मिश्र के अलावा मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव, राज कुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉक्टर कमल सिंह राज, करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप और सत्य प्रकाश के नाम शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव इस बार 7 चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. इस चुनाव में बसपा अकेले के दम पर चुनाव मैदान में है. मायावती के चुनाव प्रचार में न उतरने पर विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को उनपर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था. हालांकि मायावती अपने चुनाव प्रचार में न उतरने पर अपनी सफाई दे चुकी हैं. अब यह देखना होगा कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद मायावती चुनाव प्रचार में जाती हैं या नहीं.
UP Election 2022: यादव परिवार में सेंध लगाकर मतदाताओं को पुराने दिनों की याद दिलाना चाहती है बीजेपी?
बसपा ने अबतक पहले और दूसरे चरण के अब तक 115 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर पहले चरण के 53 उम्मीदवारों को सूची जारी की थी. वहीं इसके बाद 19 जनवरी को 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई. मायावती ने शनिवार को 51 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसके साथ ही उन्होंने एक चुनावी नारा भी जारी किया.