UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने प्रयागराज में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने गुंडों-माफियाओं को बढ़ावा देने वाला संगठित गिरोह करार दिया. पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गुंडे-बदमाशों और लुटेरों को बढ़ावा देने वाला गिरोह है और किसी तरह सत्ता पर काबिज होना चाहती है. उनके मुताबिक़ समाजवादी पार्टी सत्ता के भूखे लोगों का ऐसा संगठित समूह है, जो किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं.


2017 और 2019 की तरह सपा का होगा अंजाम- पाठक


बृजेश पाठक ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी चाहे जितना जतन कर ले, लेकिन उसका अंजाम 2017 और 2019 की तरह ही होगा. सपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से समझौता किया, जबकि लोकसभा चुनाव में मायावती के साथ, लेकिन इसके बावजूद पार्टी को दोनों चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित युवोत्थान कार्यक्रम में शामिल होने आए पाठक ने आगामी चुनाव में युवाओं की भूमिका को सबसे अहम बताया. इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रवादी पार्टी से जुड़ने की अपील की.


BJP को बताया भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली पार्टी


मीडिया से बात करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी की जनता को इस चुनाव में यह सोचना होगा कि उसे गुंडे- माफियाओं की सरकार चाहिए या फिर राम भक्तों की. अयोध्या में सैकड़ों साल बाद रामलला के मंदिर का निर्माण हो रहा है. जल्द ही लोगों को दर्शन करने का मौका भी मिलेगा. उनके मुताबिक़ बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है. भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. उन्होंने दावा किया कि ऐसे में लोग बीजेपी को ही वोट करेंगे और विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार सवा तीन सौ से भी ज़्यादा सीटें जीतेगी. बृजेश पाठक ने हेलिकप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर अफ़सोस जताया और श्रद्धांजलि दी.  


Terrorist Attack In Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद


Omicron In India: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित हुए सात में से 5 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव