जनसत्ता दल के मुखिया राजा भैया समेत 3 ज्ञात और 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मतदान के दौरान मारपीट के मामले में यह मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक रैयापुर में राकेश पासी के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. सपा नेता राकेश पासी ने इस बाबत थाने में तहरीर दी थी.
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा के रैयापुर में मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट राकेश पासी की तहरीर पर कुंडा कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत कुंडा विधायक राजा भइया, सुभाष सिंह व गोपाल केसरवानी समेत 18 लोगों पर देर रात कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
जानें क्या है पूरा मामला?
मामला कुंडा विधानसभा के रैयापुर बूथ संख्या 209 का बताया जा रहा है जहां समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट राकेश पासी मौजूद थे. राकेश ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि जनसत्ता दल के बूथ एजेंट टिंकू सिंह ने किसी को फोन पर कहा कि राकेश सरोज को बूथ से हटाओ नहीं तो फर्जी वोट नहीं हो पाएगा, तभी वहां पर कुछ समय बाद राजा भइया, सुभाष सिंह व गोपाल केसरवानी समेत 15 अन्य लोग आए और मुझसे मारपीट की.
बताया जा रहा है कि पीड़ित घटना के बाद तहरीर लेकर दिनभर भागता रहा देर रात मुकदमा दर्ज हुआ. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है. हालांकि कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आये.
इसे भी पढ़ें: