UP Election 2022: चंदौली के मुगलसराय विधानसभा पर इस बार है दिलचस्प मुकाबला, सभी पार्टियां लगा रहीं जोर
UP Polls 2022: चंदौली के मुगलसराय विधानसभा सीट में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है. इसके लिए मतदान सात मार्च को होना है. सभी पार्टियां जीत के लिए जोर लगा रही हैं. यहां जानें पूरी डिटेल.
चंदौली के मुगलसराय विधानसभा में इस बार दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है. पहली बार बीजेपी और सपा से युवा उमीदवार मैदान में हैं, बीजेपी से रमेश जायसवाल और सपा से चंद्रशेखर यादव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सिटिंग विधायक साधना सिंह का टिकट काट दिया है और वैश्य समाज से पहली बार बीजेपी ने रमेश जायसवाल को उमीदवार बनाया है, टिकट कटने के बाद एक विशेष जाति के लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली लेकिन बीजेपी ने तुरंत डैमेज कट्रोल कर लिया.
मुगलसराय से बीजेपी ने राजपूत जाति से आने वाली साधना सिंह का टिकट काट कर वैश्य समाज यानी बनिया वर्ग को टिकट देकर जिले में जाति सतुंलन बनाये रखने का प्रयास किया है. अब तो 10 मार्च की गिनती के बाद ही तय हो पायेगा कि यह कितना कारगर रहा. रमेश जायसवाल मुगलसराय नगर के गल्ला मंडी में रहते हैं और इस विधानसभा में बनिया जाति का वोट काफी ज्यादा है या यूं कहें कि अच्छी खासी है. जो जीत हार का अंतर तय कर सकती है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे यूपी के 2501 लोगों ने मांगी मदद,अब तक 227 कि हुई घर वापसी
रमेश सुबह 8 बजे घर से प्रचार के लिए निकल जाते हैं और देर रात वापस घर आते हैं. उनको पीएम मोदी सीएम योगी के काम और बीजेपी के कोर मतदाता पर पूरा भरोसा है इसलिए जीत पक्की मान रहे हैं.
चंद्रशेखर यादव कुछ समय पहले युवजन सभा सपा के जिला अध्यक्ष थे और पार्टी में सक्रिय रहा करते हैं, नई सपा नई हवा के नारे के साथ समाजवादी पार्टी ने इन्हें मैदान में उतारा है. अब देखना है कि कितनी सफलता मिलती है. बताते चले कि चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन भी टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन सपा ने उनको टिकट नहीं दिया जिसके चलते यादव जाति में दबी जुबान में नाराजगी देखने को मिल रही है रामकिशुन का अच्छा खासा प्रभाव मुगलसराय विधानसभा में है.
चंद्रशेखर यादव को अपने कोर वोटर और स्थानीय होने का गर्व है. उनको लगता है कि हम भी मुगलसराय नगर के निवासी हैं इसलिए हमको भी लोग वोट करेंगे. अब कौन कितना बड़ा दावेदार है यह जानने के लिए सभी को अब 10 मार्च का इंतजार करना होगा.
इसे भी पढ़ें:
छठे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी की अपील, आपका एक वोट यूपी की अर्थव्यवस्था को बना देगा नंबर-1