उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा चुनाव जीते हैं. बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर (Gorakhpur Urban) सदर सीट से उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने सपा (Samajwadi Party) की सुभावति उपेंद्र शुक्ल को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया. इस सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrasekhar Azad) भी चुनाव मैदान में थे. लेकिन वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए.

  


योगी आदित्यनाथ को कितने वोट मिले?


गोरखपुर शहर सीट के चुनाव परिणाम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को 1 लाख 64 हजार 170 वोट मिले. वहीं सुभावती उपेंद्र शुक्ल को केवल 60 हजार 896 वोट ही मिले. चंद्रशेखर आजाद को केवल 7 हजार 640 वोट से ही संतोष करना पड़ा.


UP Result 2022: जानिए कौन हैं पल्लवी पटेल? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को घर में दी है मात


योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की वजह से गोरखपुर शहर सीट पर देश-दुनिया की नजरें लगी हुई थीं. उनके खिलाफ चुनाव लड़कर चंद्रशेखर आजाद ने जमकर सुर्खियां बटोरीं.सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़कर चंद्रशेखर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. गोरखपुर शहर सीट पर योगी आदित्यनाथ समेत 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. हारने वालों में सुभावती उपेंद्र शुक्ल के अलावा कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया. 


गोरखपुर शहर सीट पर कब हारी थी बीजेपी?


गोरखपुर शहर एक ऐसी सीट है, जो बीजेपी 1989 से जीतती आ रही है. इस सीट पर केवल एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. साल 2002 के चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने हिंदू महासभा के उम्मीदवार डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल को समर्थन दिया था. वो जीते भी और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. वो 2017 तक बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए. बीजेपी ने उन्हीं का टिकट काटकर योगी आदित्यनाथ को टिकट दिया था. 


UP Election Result 2022: यूपी में सपा गठबंधन को मिली करारी शिकस्त के बाद ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?


सपा से चुनावी गठबंधन न होने की वजह से चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था.गोरखपुर से चुनाव के दौरान चंद्रशेखर ने लंबे-चौड़े वादे किए थे. उन्होंने कहा था कि उनका मोर्चा प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. उनका दावा था कि उनके समर्थन के बिना यूपी में अगली सरकार नहीं बनेगी.बीजेपी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने को तैयार है.