उत्तर प्रदेश की सत्ता पर फिर आसीन होने की कोशिश कर रही कांग्रेस ने कांग्रेस ने गुरुवार को अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र प्रतिज्ञा महासम्मेलन का आयोजन किया. दशरथपुर गांव में हुए इस सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया. उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के आसपास की जमीनों की खरीद का मुद्दा उठाया. प्रतिज्ञा महासम्मेलन के मंच पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद निर्मल खत्री भी नजर आए. 


जमीन खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप?


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अयोध्या में जमीन के भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी और नेता अयोध्या में जमीन को लेकर भ्रष्टाचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम नाम की लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि कौड़ियों के दाम जमीन खरीद कर 13 गुना अधिक दाम पर जमीन बेची जा रही है.


इलाहाबाद HC की PM और मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर रोक लगाएं


बघेल ने कहा कि अयोध्या में राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट, चाहे वे नेता हों या अधिकारी या ट्रस्ट के लोग, सभी जमीन के भ्रष्टाचार में शामिल हैं. बघेल ने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगती है तो कभी नोट गिनने का काम करती है. उन्होंने कहा कि आजकल बीजेपी जमीन के नाम पर नोट गिन रही है. 


क्या यूपी की सत्ता में वापसी करेगी कांग्रेस?


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है. उन्होंने यह नहीं कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी केवल परिवर्तन की बयार पर ही अपने बयान को केंद्रित रखा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गाय के नाम पर और राम के नाम पर जो लूट मचा रखी है उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता उमड़ पड़ी है. बघेल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन जरूर आएगा. 


UP Election 2022: क्या बीएसपी से टिकट की उम्मीद पाले बैठे हैं? मायावती इन उम्मीदवारों को टिकट नहीं देंगी, जानें- कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया