(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: तीसरे चरण के लिए दम लगा रहे हैं दिग्गज, एटा में योगी और अखिलेश की टक्कर तो राजनाथ फर्रुखाबाद में करेंगे प्रचार
UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को फर्रुखाबाद में घर-घर जनसंपर्क करेंगे. वह प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रेदश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार शाम खत्म हो गया. अब राजनीतिक दलों का जो तीसरे चरण के चुनाव प्रचार पर है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एटा में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ और फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए दिग्गजों का जोर आज फिर दिखाई देगा. अवध के इलाके में बीजेपी 2017 के करिश्मे को दोहराने की चाहत रखती है तो एसपी इन सीटों पर कब्जे की कोशिशों में लगी है. आज उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में रैलियों का रविवार होने वाला है.
दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होते ही आज से तीसरे चरण के लिए दिग्गजों के बीच प्रचार का घमासान शुरू हो जाएगा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव और AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी आज ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं.
एक ही जिले में रहेंगे अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद का दौरा करेंगे. अखिलेश यादव रविवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से हाथरस रवाना होंगे. अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे एटा के सैनिक पड़ाव में सपा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो रविवार शाम तक कासगंज, एटा और फिरोजाबाद में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जिले एटा, फर्रुखाबाद और औरैया में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम योगी की सुबह 12 बजे जलेसर में, दोपहर 1 बजे कायमगंज में, दोपहर 2 बजे भोजपुर में, दोपहर 3:15 बजे बिधूना और दोपहर 4:15 बजे औरैया में जनसभा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह साढे 11 बजे जलेसर के एमजीएम इंटर कालेज मैदान पर बीजेपी उम्मीवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अभी एक दिन पहले ही पटियाली विधानसभा के दरियावगंज में हुई प्रधानमंत्री की सभा में भी आए थे. उसी समय उन्होंने जलेसर की सभा के लिए स्वीकृति दी थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फर्रुखाबाद में करेंगे बीजेपी का प्रचार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को फर्रुखाबाद में घर-घर जनसंपर्क करेंगे. वह प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. वह रविवार को पौने 3 बजे हेलीकाप्टर से राजेपुर के एमबी कोल्ड स्टोरेज पहुंचेंगे. वहां वो प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहां से वो साढ़े 3 बजे राजेपुर गांव पहुंचेंगे. वहां वो घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे. राजनाथ सिंह अवध क्षेत्र में बीजेपी के लिए माहौल बनाएंगे. वो आज बाराबंकी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगे. रक्षा मंत्री आज दिन में 12:20 बजे रामनगर में, दोपहर 2 बजे हैदरगढ़ में और दोपहर 3:35 बजे ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बाराबंकी समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है लेकिन 2017 में बारांबकी की 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी का ज़ोर जीत दोहराने पर है. तो एसपी इन सीटों को वापस हासिल करने की कोशिश में हैं. लिहाजा आज एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव एटा, फिरोजाबाद, कासगंज और हाथरस में प्रचार करेंगे. अखिलेश यादव सुबह 11:50 बजे हाथरस के सिकंदरा राव, दोपहर 1 बजे कासगंज के सहावर, दोपहर 2 बजे एटा, दोपहर 3:05 बजे सिरसागंज और दोपहर 4:15 बजे औरैया में जनसभा करेंगे.
तीसरे चरण का प्रचार
दूसरी तरफ AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी भी इस बार मैदान में है और ओवैसी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. वह आज भी सुबह 11 बजे फिरोजाबाद में रैली करेंगे. 2017 में फिरोजाबाद में बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी जबकि एसपी कैंडिडेड दूसरे नंबर पर रहे थे.
समाजवादी पार्टी का गढ़
बाराबंकी समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है लेकिन 2017 में बारांबकी की 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी का ज़ोर जीत दोहराने पर है. तो एसपी इन सीटों को वापस हासिल करने की कोशिश में हैं. लिहाजा आज एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव एटा, फिरोजाबाद, कासगंज और हाथरस में प्रचार करेंगे. अखिलेश यादव सुबह 11:50 बजे हाथरस के सिकंदरा राव, दोपहर 1 बजे कासगंज के सहावर, दोपहर 2 बजे एटा, दोपहर 3:05 बजे सिरसागंज और दोपहर 4:15 बजे औरैया में जनसभा करेंगे.
बुंदेलखंड का ये इलाका यादव बेल्ट के तौर पर पहचाना जाता है. 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर में यहां समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त मिली थी. तब शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच झगड़े का असर ही था कि ये सीटें बीजेपी जीतने में कामयाब हुई. लेकिन इस बार टक्कर कांटे की लग रही है.
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, और महोबा चुनाव होना है. जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण की 59 विधान सभा सीटों में 15 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.