उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के छठे चरण का मतदान 3 मार्च को कराया जाएगा. चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी (BJP) नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को देवरिया (Deoria) के सलेमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सभा कुंआर कुशवाहा और सलेमपुर से बीजेपी की प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम के समर्थन में आयोजित की गई थी. इस सभा में योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने लोगों से बीजेपी को जिताकर मजबूत सरकार बनाने की अपील की.
योगी आदित्यनाथ ने पहले की सरकार पर क्या आरोप लगाए?
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012-2017 के बीच प्रदेश में जगह-जगह दंगे हो रहे थे.उन्होंने कहा कि लार में मूर्ती विसर्जन का जलूस रोक दिया गया था.लेकिन 5 साल में कहीं दंगा नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में दंगा नहीं होता, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि जलूस रोकेंगे और आस्था पर प्रहार करेंगे तो उनका क्या हस्र होगा.
उन्होंने कहा कि पहले तो प्रदेश में बिजली का भी मजबह होता तथा.उन्होंने कहा कि ईद और मोहर्रम पर तो बिजली आती थी, लेकिन होली-दिवाली पर गायब हो जाती थी. हमने सबको पर्याप्त रूप से बिजली दी है. बिजली देने में सरकार ने कोई परहेज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं थी, वहां बिजली पहुंचाने का काम सरकार ने किया है.
योगी आदित्यनाथ ने सरकारी योजनाओं को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय अगर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार होती तो सारा वैक्सीन बाजार में बिक जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सबको मुफ्त में वैक्सीन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों को राशन के साथ-साथ दाल,नमक और तेल दिया है और अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलो चीनी भी दी गई है. उन्होंने कहा कि हम विकास भी करते हैं और योजनाओं का लाभ भी सबको बिना भेदभाव के देते हैं.
UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला
उन्होंने वादा किया कि फिर बीजेपी की सरकार बनने पर अगले 5 साल में हर परिवार के एक सदस्य को या तो नौकरी या रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौ माता को कटने नहीं दिया जाएगा और और किसान की फसल को नष्ट भी नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन कामों को करने के लिए चाहिए एक दमदार सरकार. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दमदार सरकार ऐसी हो जो 'एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर की स्टेयरिंग' लेकर चल सके. उन्होंने कहा कि तब देखिएगा कि सरकार कैसे काम करती है.उन्होंने कहा कि ऐसी सरकारों में तो बड़े-बड़े माफिया भी ठीक हो जाते हैं.