UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला, पिछली सरकार की तुलना डकैतों से की
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को डकैतों, माफियाओं, दंगाइयों, पेशेवर माफियाओं और आतंकवादियों की समर्थक पार्टी बताया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चुनाव प्रचार करने शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे. वहां उन्होंने बीजेपी (BJP) और अपना दल (एस) के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.योगी ने अपने भाषण की शुरूआत भगवान राम को याद करते हुए की.
चित्रकूट में योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या वादे किए?
योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि के आश्रम के लिए रोपवे बनवाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि लालापुर को दुनिया का दर्शनीय स्थल बनाएंगे.उन्होंने कहा कि रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर को भी विकसित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को डकैतों, माफियाओं, दंगाइयों, पेशेवर माफियाओं और आतंकवादियों की समर्थक पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि हमने चित्रकूट को डकैतों से मुक्त कर फ्री जोन घोषित कर दिया है.उन्होंने कहा कि पिछली सरकार जगह-जगह तमंचों की फैक्ट्री लगवाती थी और डकैत पालती थी.उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में डकैतों को फलने-फूलने का खूब अवसर दिया गया.
कांग्रेस, बसपा और सपा पर लगाए ये आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डकैतों का उन्मूलन कांग्रेस और सपा-बसपा की सरकार में भी हो सकता था. लेकिन इन लोगों की प्रवृत्ति ही डकैती डालने की थी. उन्होंने कहा कि एक दोनों डकैतों में कोई खास अंतर नहीं था, एक गांवों में डकैती डालता था तो दूसरा सत्ता में बैठकर विकास योजनाओं में डकैती डालता था, गरीबों की योजनाओं पर पैसों पर डकैती डालता था.उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड में तमंचे बनते थे, लेकिन अब हम यहां डिफेंस कॉरिडोर में देश के लिए हथियार बनाए जाएंगे.
UP Election 2022: आदित्य ठाकरे बोले- यूपी भगवान राम की धरती है, CM योगी आदित्यनाथ को लेकर किया ये दावा