UP Election 2022 : योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करेंगे गोरखपुर शहर सीट से नामांकन, बीजेपी के ये बड़े नेता होंगे उनके साथ
UP Election 2022 : योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूदगी में गोरखपुर शहर से नामांकन करेंगे.
![UP Election 2022 : योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करेंगे गोरखपुर शहर सीट से नामांकन, बीजेपी के ये बड़े नेता होंगे उनके साथ UP Assembly Election 2022 CM Yogi Adityanath will file his nomination papers on Friday from Gorakhpur Urban Seat UP Election 2022 : योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करेंगे गोरखपुर शहर सीट से नामांकन, बीजेपी के ये बड़े नेता होंगे उनके साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/788e17e3bbc26b5797f52b8e1967d073_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार बनाया है. नामांकन दाखिल करने के लिए योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ही गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनका 3 दिन तक गोरखपुर में रहने का कार्यक्रम है.
बीजेपी के ये नेता होंगे योगी आदित्यनाथ के साथ
योगी आदित्यनाथ जब नामांकन दाखिल करेंगे तो उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे.
गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के मुताबिक यह जनसभा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. योगी आदित्यनाथ गुरुवार को क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और बूथ अध्यक्षों के साथ एक बैठक भी करेंगे. शुक्रवार दोपहर को उनका मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. वो प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. शनिवार को शहर के सिख समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विपक्ष का उम्मीदवार कौन
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से अभी किसी विपक्षी दल ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, चुनाव आयोग से की ये अपील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)