कांग्रेस (Congress) और शिवसेना (Shive Sena) उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) और गोवा के विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने पर विचार कर रहे हैं. इसकी जानकारी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बुधवार को दी. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) से मुलाकात के बाद यह बात कही. इन दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है. इन राज्यों में अगले साल के शुरू में चुनाव होने हैं.
क्या शिव सेना से गठबंधन का कांग्रेस को होगा फायदा
शिव सेना सूत्रों के मुताबिक इन दोनों राज्यों में गठबंधन करने से दोनों दलों को बीजेपी से लड़ाई में मदद मिलेगी. शिव सेना के एक नेता ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के बिना कोई भी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को नहीं हरा सकती है. ये दोनों तत्व केवल शिव सेना के पास ही हैं. इससे बीजेपी को अच्छी चुनौती दी जा सकती है. 0
Shiv Sena Politics: महाराष्ट्र के बाहर लाख कोशिशों के बावजूद भी क्यों नहीं पनप सकी शिव सेना?
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना चेहरा बनाया है. इस चुनाव के लिए कांग्रेस का अभी किसी दल से समझौता नहीं हुआ है. उसने सभी 403 सीटों पर अकेले ही उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. साल 2017 में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन वह केवल 7 सीटें ही जीत पाई थी.
शिव सेना ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 57 सीटों पर लड़ा था. लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली थी. शिव सेना को 88 हजार 595 वोट मिले थे. वहीं 2012 का चुनाव शिव सेना ने 31 सीटों पर लड़ा था. उस चुनाव में शिव सेना को 21 हजार 714 वोट मिले थे.
वहीं गोवा में 2017 का चुनाव शिव सेना ने 3 सीटों पर लड़ा था. हर जगह उसे हार का सामना करना पड़ा था. उसे कुल 792 वोट मिले थे. शिव सेना ने 2012 में गोवा का चुनाव 3 सीटों पर लड़ा था. उसे 210 वोट मिले थे.