प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने महिला और यूथ के कांबिनेशन पर जोर दिया है. महिलाओं और युवाओं के मुद्दों को प्राथमिकता दी है. इस नए एम-वाई समीकरण के सवाल पर कांग्रेस (Congress) महासचिव ने कहा कि यह कांग्रेस के फायदे की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि इसमें यूपी की जनता का फायदा है या नहीं. उन्होंने कहा कि आज संकट बहुत बड़ा है. जनता भी यही कह रही है. हर घर में संकट और संघर्ष है. इसे केवल विकास की राजनीति ही दूर कर सकती है. इस लड़ाई में महिला और युवा सबसे महत्वपूर्ण हैं. प्रियंका गांधी एबीपी के कार्यक्रम 'घोषणा पत्र' में सवालों के जवाब दे रही थीं.
उत्तर प्रदेश का नया एम-वाई समीकरण
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह एमवाई कांबिनेशन चुनाव जीत दिलाएगा. इस पर प्रियंका ने कहा कि वो इससे जीत मिलने की बात नहीं कह रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि आप अपने प्रदेश को सक्षम बनाए. आप अपने प्रदेश को आगे ले जाएंगे. मेरी जीत या हार का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. फर्क इससे पड़ेगा कि आपके प्रदेश में कैसी राजनीति चल रही है. उन्होंने कहा कि आज जो राजनीति चल रही है, उसके जरिए आपको बहकाया जा रहा है, गुमराह किया जा रहा है. इससे आपका पेट नहीं भरेगा. उन्होंने कहा कि अभी देश जिस दिशा में जा रहा है, वह सही नहीं है. अभी जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह ठीक नहीं है.
जब उनसे पूछा गया कि आप चुनाव संगठन को मजबूत करने के लिए लड़ रही हैं या चुनाव जीतने के लिए. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना संगठन को मजबूत किए हम चुनाव नहीं जीत सकते. यह एक लंबा और संघर्षभरा रास्ता है. दो साल पहले जब मैं यूपी आई तो संगठन काफी लचर था, लेकिन आज हम न्याय पंचायत स्तर तक पहुंच गया है. हमने जितना संघर्ष किया है, उतना तो किसी भी पार्टी ने नहीं किया.
यूपी में कांग्रेस की किस पार्टी से है लडाई
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी लड़ाई गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार से है. चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हर चीज का समय होता है. उन्होंने कहा कि मेरा जितना राजनीतिक अनुभव है, उससे लगता है कि मेरा समय अभी नहीं आया है.
UP Weather Report: यूपी में ठंड से मिलने लगी मुक्ति, बढ़ गया कोहरा, जानें- कैसा रहेगा आज मौसम
स्थिति में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जाबाव में प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले सरकार बनने दीजिए. ये सब भविष्य की बातें हैं.