UP Election 2022: मुरादाबाद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली आज, कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश
UP Election 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर और महोबा में इस तरह की रैलियों को संबोधित कर चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को वापस लाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी शामिल होंगे. इस रैली के जरिए प्रियंका गांधी पश्चिम उत्तर प्रदेश में लोगों की नब्ज टटोलेंगी और पार्ची कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगी.
पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की पहली रैली
कांग्रेस इससे पहले इस तरह की दो रैलियां वाराणसी, गोरखपुर और महोबा में कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गढ़ में हुई रैलियों में जुटी भीड़ को देखकर कांग्रेस नेताओं के हौंसले बुलंद हैं. कांग्रेस की पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस तरह की यह पहली रैली होगी. रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे नेता एक दिन पहले ही मुरादाबाद पहुंच गए थे.
मुरादाबाद में यह रैली बुद्धि विहार में आयोजित की गई है. प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस में उतरेंगी. वहां से वो कार के जरिए रैली स्थल तक जाएंगी. इस रैली में विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र, संजय कपूर, बेगम नूर बानो, सतीश शर्मा, इमरान मसूद, नरेश सैनी, मसूद अख्तर जैसे नेता भी मौजूद रहेंगे.
मुराबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस को मुरादाबाद में 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी. उस समय मशहूर क्रिकेटर अजहरूद्दीन कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से सांसद चुने गए थे. यह कांग्रेस को 1984 के बाद मिली पहली जीत थी. वहीं अगर विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस को 2002 के बाद से मुरादाबाद जिले में कांग्रेस को कोई जीत नहीं मिली है.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रतिज्ञाएं कर रही है. इसके तहत कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है. इसके अलावा कांग्रेस ने सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ करने और सभी लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी देने का वादा किया है. कांग्रेस ने स्वास्थ्य और रोजगार के लिए भी कई वादे किए हैं.