रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह और आजमगढ़ की सगड़ी सीट से बहुजन समाज ​पार्टी की विधायक वंदना सिंह बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र ​देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.


चुनाव में टिकट पर खुलकर कुछ नहीं बोले स्वतंत्र देव सिंह


इन दोनों विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ''दो लोकप्रिय विधायिकाएं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं. एक अखिलेश यादव और डिम्पल को टक्कर देने के लिए और एक सोनिया-प्रियंका को टक्कर देने के लिए. दोनों दलित और शोषित लोगों के बीच में काम करती हैं.''


Aditi Singh On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह का हमला, जानिए क्या कहा


अदिति सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर 2017 का यूपी विधानसभा का चुनाव जीता था. वह रायबरेली सदर सीट से जीती हैं. पिछले काफी समय से अदिति सिंह का कांग्रेस से रिश्ता खराब चल रहा है. वह कई मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सार्वजनिक तौर पर आलोचना कर चुकी हैं. वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करती रहती हैं. अदिति सिंह का नाम 2017 के विधानसभा चुनाव में एक लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले विधायकों की सूची में शामिल हैं.


वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने वाली वंदना सिंह आजमगढ़ की सगड़ी सीट से बसपा के टिकट पर जीती थीं. उन्होंने सपा के जयराम सिंह पटेल को हराया था. वंदना सिंह के पति सर्वेश सिंह उर्फ सीपू 2007 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. वो बसपा के मलिक मसूद को हराकर विधायक बने थे. वो 2010 में बसपा में शामिल हो गए थे. वो 2012 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर सपा के दुर्गा प्रसाद से हार गए थे. इससे पहले बसपा के 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. 


बीजेपी कार्यालय में आयोजित समारोह में स्वतंत्र देव सिंह से इन विधायकों को चुनाव में टिकट देने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया. 


राम मंदिर निर्माण के लिये कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह आगे आईं, चंदे में दिये 51 लाख रुपये