अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस (Congress) काफी सक्रिय है. पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को चेहरा बनाया है. उनकी सक्रियता देखकर लगता है कि कांग्रेस जोश से लबरेज है. काभी समय बाद कांग्रेस चुनाव लड़ती नजर आ रही है. प्रियंका जहां-तहां योगी आदित्यनाथ की सरकार से लड़ती-भिड़ती नजर आती हैं. कांग्रेस ने यूपी चुनाव (UP Election) के लिए चुनावी वादों को प्रतिज्ञा का नाम दिया है. प्रियंका गांधी ने नारा दिया है, 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'. 


UP Election 2022: बड़े वादे और घोषणाओं से क्या कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में खोई जमीन पाएगी?


कांग्रेस ने अपनी पहली प्रतिज्ञा की घोषणा 19 अक्तूबर को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर की. इसमें प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. इसके बाद कांग्रेस ने घोषणा की कि उसकी सरकार बनने पर पढ़ने वाली लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दिया जाएगा. 


सरकार बनी तो क्या करेगी कांग्रेस


कांग्रेस ने घोषणा की है कि उसकी सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा. कांग्रेस के लिए यह नई घोषणा नहीं है. केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तो उसने अपने पहले कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ किया था. मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में किसानों के आंदोलन को देख कांग्रेस किसानों से जुड़े लोक-लुभावन घोषणाएं कर रही है. कांग्रेस ने सरकार बनने पर गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये करने की घोषणा की है.  


कांग्रेस ने गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में 4 साल तक गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया. योगी सरकार ने इस साल सितंबर में गन्ना मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की थी. कांग्रेस ने कहा है कि उसकी सरकार बनने पर प्रदेश के लोगों का किसी भी बीमारी का 10 लाख तक का इलाज फ्री होगा. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि उसकी सरकार सबके बिजली बिल को आधा कर देगी और कोरोना काल के बकाए बिजली बिल को माफ करेगी. 


कांग्रेस ने पहले क्या किया था वादा


अगर हम 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि उस समय कांग्रेस का जोर 'फ्री' पर नहीं था. उस साल के चुनाव में कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया था. कांग्रेस ने कन्या सशक्तिकरण योजना शुरू करने का वादा किया था. इसमें किसी लड़की की आयु 18 साल होने पर उसे 50 हजार से 1 लाख रुपये तक देने का प्रावधान था. 


महिलाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने सभी छात्राओं को साइकिल देने, उच्च शिक्षा ले रही महिलाओं को स्कॉलरशिप देने और प्रदेश के हर जिले में 3 महिला पुलिस थाना खोलने का वादा किया था. इसके अलावा कांग्रेस ने एससी-एसटी और ओबीसी के सभी लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सलाह और एससी-एसटी के लोगों को मुकदमें दर्ज कराने में 'सुरक्षा मित्र' की भर्ती करने का वादा किया गया था. 


इस बार कांग्रेस जिस तरह की घोषणाएं कर रही है, वैसी घोषणाएं पहले सपा, आप और बीजेपी करती रही हैं. सपा ने 2012 में सरकार बनने पर छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट दिए थे. वहीं आप ने दिल्ली में बिजली-पानी के बिल हाफ या माफ करने की घोषणा की थी. उसे इसका फायदा भी मिला था. अब देखना यह होगा कि मतदाता कांग्रेस की घोषणआओं को कितनी गंभीरता से लेते हैं.  


UP Election 2022: प्रियंका गांधी का बड़ा एलान- यूपी में सरकार बनी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त