UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया पहला उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट
UP Elections: प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर कांग्रेस ने आज प्रयागराज (Prayagraj) की शहर उत्तरी सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने शंखनाद कर दिया है. अगले साल होने वाले चुनाव में किसी बड़ी पार्टी से समझौता होगा या नहीं, इसका फैसला तो वक़्त करेगा, लेकिन पार्टी ने अपनी मजबूत दावेदारी वाली सीटों पर उम्मीदवारों का चयन न सिर्फ अभी से कर लिया हैं, बल्कि नामों का एलान भी शुरू भी कर दिया है. पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के निर्देश पर कांग्रेस ने आज प्रयागराज (Prayagraj) की शहर उत्तरी सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने यहां से पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह (Anugrah Narayan Singh) को टिकट दिया है. अनुग्रह नारायण सिंह इस सीट से चार बार विधायक रहे हैं. वह कुछ दिनों पहले तक उत्तराखंड के प्रभारी भी थे. उनकी गिनती राहुल गांधी के बेहद करीबियों में होती है.
प्रयागराज की शहर उत्तरी सीट से अनुग्रह नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का एलान आज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और यूपी के सह प्रभारी बाजीराव खाण्डे ने यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में की. उन्होंने बताया कि पार्टी ने चार दर्जन के करीब सीटों पर मजबूत जनाधार वाले नेताओं को चुनाव लड़ाने का फैसला कुछ दिनों पहले ही कर लिया था. ऐसे नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का नाम भी शामिल है. प्रयागराज की तरह ही बाकी सीटों पर भी कार्यकर्ताओं के बीच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगा.
सरकार को लेकर लोगों में ज़बरदस्त नाराज़गी- अनुग्रह नारायण सिंह
उनके मुताबिक़ पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की सोच है कि पहले से नामों का एलान होने की वजह से उम्मीदवारों के पास प्रचार का अच्छा वक़्त मिल जाएगा. उम्मीदवार बनाए गए अनुग्रह नारायण सिंह ने टिकट घोषित किये जाने को लेकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत दूसरे नेताओं का आभार जताया है. उनका कहना है कि जनता इस बार शहर उत्तरी सीट से लेकर पूरे प्रदेश में बदलाव चाहती है. सरकार को लेकर लोगों में ज़बरदस्त नाराज़गी है. जनता विकल्प के तौर पर प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है.
यह भी पढ़ें: