डुमरियागंज से बीजेपी (BJP) विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक बयान आजकल सुर्खियों में है. उन्होंने कहा है, '' जो हिंदू मुझे वोट नहीं देगा, उसकी नसों में मुस्लिम का खून दौड़ रहा होगा.'' उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वो हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini )के प्रभारी भी हैं. वो इस बार भी डुमरियागंज विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होगा.
बीजेपी विधायक ने क्या कहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राघवेंद्र सिंह को यह कहते सुना जा सकता है, '' बताइए, क्या कोई मुसलमान मुझे वोट करेगा.इसलिए आप यह जान लीजिए अगर इस गांव के हिंदुओं ने किसी और को वोट दिया, तो माना जाएगा कि उनके नसों में मुसलमान का खून है. वो देशद्रोही हैं.इतने उत्पीड़ने के बाद भी अगर कोई हिंदू दूसरी तरफ जाता है तो उसे जनता में अपना चेहरा नहीं दिखाने देना चाहिए.'' इस वीडियो में उन्हें अपशब्द कहते सुना जा सकता है.
वो कहते हैं, '' और एक बार अगर वार्निंग देने के साथ समझ में नहीं आएगा तो इस बार मैं बता दूंगा कि राघवेंद्र सिंह कौन हैं. क्योंकि मेरे साथ गद्दारी करोगे तो चलेगा, मैं अपमान सह लूंगा. मुझे अपमानित करोगे तो भी मैं अपमान सह लूंगा. लेकिन अगर हमारे हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करोगे तो बरबाद करके रख दूंगा. ''
बीजेपी विधायक ने अपनी सफाई में क्या कहा?
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा कि उनका यह बयान 5 दिन पुराना है. उन्होंने कहा कि यह सब किसी दूसरे परिप्रेक्ष्य में कहा गया था. उनका कहना था कि उनका उद्देश्य किसी को धमकी देना नहीं था. उन्होंने कहा, ''मैंने इन बातों को कहा है. इससे मैं इनकार नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैंने यह सब एक उदाहरण की तरह किसी दूसरे परिप्रेक्ष्य में बोला है. मैं पिछली बातों की तुलना कर रहा था. मेरी किसी को धमकी देने की कोई मंशा नहीं है. ड़ुमरियागंज में किसी को धमकी देकर कोई चुनाव जीत सकता है, जहां करीब 1 लाख 73 हजार मुसलमान मतदाता हैं, जो कि कुल मतदाताओं का करीब 39.8 फीसदी होता है.''
UP Election 2022: कहीं बीजेपी के वोट की फसल न 'चर' जाएं आवारा पशु, जानिए कितनी बड़ी समस्या हैं
उत्पीड़न के दावों के सवाल पर वो कहते हैं, ''वह सत्य है. अगर एक हिंदू लड़की किसी मुस्लिम लड़के के साथ भाग जाए और कोई हिंदू लड़के की ओर से बीच-बचाव करे..मैंने इसी संदर्भ में बात कही थी. मुझे लगता है कि पूऱा भाषण वैसा नहीं था. लोग उसमें (वीडियो) शब्द जोड़ या घटा सकते हैं.''
UP Election 2022: पीलीभीत में अमित शाह ने भरी हुंकार, प्रचार थमने से पहले विपक्ष पर जमकर साधा निशाना