UP Election 2022 : सपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, अधिकारियों ने कही यह बात
UP Election 2022 : सपा उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि सपा सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनैतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, ऐसे में कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और दरियाबाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सिंह गोप ने दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. वो जब कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां काफी भीड़ जुट गई. इस अवसर पर आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया.
मौके पर पुहंचे पुलिस और एसडीएम
इसकी सूचना पाकर दरियाबाद पुलिस और उपजिलाधिकारी राम सनेहीघाट विजय कुमार त्रिवेदी वहां पहुँचे. इन अधिकारियों ने मीडिया से कुछ खास बातचीत नहीं की. अधिकारियों ने कार्रवाई की बात जरूर कही.
UP Election 2022: अखिलेश और योगी पर एक साथ बरसे ओवैसी, पीएम मोदी का नाम लेकर दे डाला यह बड़ा बयान
बाराबंकी जिले की सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. ऐसे में नेताओं का चुनाव प्रचार-प्रसार काफी बढ़ गया है. इस दौरान न सिर्फ कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उलंघन हो रहा है बल्कि आचार संहिता का भी जमकर उल्लंघन किया जा रहा है.
अरविंद कुमार सिंह गोप रामनगर से टिकट पर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें पार्टी ने दरियाबाद से टिकट दिया है. कार्यक्रम के दौरान सपा उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने दावा किया कि वो न सिर्फ दरियाबाद से चुनाव जीतेंगे बल्कि बाराबंकी की सभी 6 सीटों पर सपा जीत दर्ज करेगी.