उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप आउटरीच सेंटर का डीएम ने किया उद्घाटन. इसमें तैनात कर्मचारी टेलीफोन के माध्यम से जनपद और देश के विभिन्न प्रदेशों में कार्यरत जनपद के मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित करेंगे.


क्या काम करेगा स्वीप आउटरीच सेंटर


महराजगंज जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 मार्च को मतदान होना है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है. जिला प्रशासन लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा और रोजगार की तलाश में देश के दूसरे शहरों में गए लोगों को तक पहुंच बनाएगा. एक अनुमान के मुताबिक जिले के एक लाख से अधिक लोगों दूसरे शहरों में काम की तलाश में गए हैं. इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्वीप आउटरीच सेंटर की स्थापना की गई है. इसमें तैनात कर्मचारी टेलीफोन के माध्यम से जनपद एवं देश के विभिन्न प्रदेशों में कार्यरत जनपद के मतदाताओं को मतदान के प्रति आमंत्रित करेंगे.


Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना, बताया अपूरणीय क्षति


कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने स्वीप आउटरीच सेंटर से टेलीफोन के माध्यम से जनपद से देश के अन्य जगहों पर रोजगार के लिए गए लोगों से बातचीत कर उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए 'मतदान करे महराजगंज' का स्टीकर और मतदान का थीम सांग भी लांच किया गया. 


पिछले चुनाव में महाराजगंज में कितना हुआ था मतदान


जिलाधिकारी ने बताया कि बीते चुनाव में जिले में 60 से 65 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें पुरुषों का मतदान महज 55 फीसदी ही था. इसका सबसे बड़ा कारण माइग्रेंट हैं, जो देश के अन्य हिस्सों में जाकर काम करते हैं. इस सेंटर की माध्यम से लगभग एक लाख माइग्रेंट लोगों को 3 मार्च को होने वाले मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि वो इस अभियान के माध्यम से मतदान 75 फीसदी तक ले जाने में सफल होंगे.


UP School Reopen: यूपी में सोमवार से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज, करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन