उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) अब अपने अंत की ओर से बढ़ रहा है. पांच चरण का मतदान हो चुका है और अब केवल दो चरणों का मतदान बाकी है. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को आजमगढ़ लालगंज और बलिया (Balia) के बैरिया में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में डबल नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी.


ट्रिपल इंजन की सरकार में क्या-क्या होगा?


एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी की सरकार में नरेंद्र मोदी का विजन होगा, योगी आदित्यनाथ का मिशन होगा और जनता का पार्टीसिपेशन होगा. उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत है. यहां अब सिर्फ गोली नहीं बल्कि गोला बनने लगा है. उन्होंने कहा कि ब्रम्होस मिसाइल से लेकर लड़ाकू विमान तक बनाए जा रहे हैं. 


UP Election 2022: यूपी में पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98 फीसदी हुआ मतदान, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग?


बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत दुनिया के देशों से हथियार खरीदेगा नहीं बल्कि हथियार बेचने वाले देशों में शामिल होगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले सरकार में खनन घोटाला, एंबुलेंस घोटाला, यमुना रिवर फ्रंट घोटाला होता था, गुंडे माफियाओं की चलती थी. अब प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि माफियाओं को पता है कि अब योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल जाएगा. 


केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रयागराज में इतनी सीटें जीत रहे हैं, 300 से ज्यादा सीटों से बनाएंगे सरकार


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार अपराधियों के सहयोग से नहीं , जनता के सहयोग से चलाई जाती है. उन्होंने कहा कि जनता को भय और भूख से आजादी नहीं दिलाने वाला समाजवादी नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सच्चा समाजवादी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.