उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि इस चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस तीन अंकों से पहले ही निपट जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर अपना पहला रिकॉर्ड तोड़ेगी और उससे भी ज्यादा सीट इस बार जीतेगी. उपमुख्यमंत्री रविवार को गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर के प्रज्ञान स्कूल में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.  


उपमुख्यमंत्री ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं


उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रज्ञान स्कूल में आयोजित सभा में बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा, बसपा और कांग्रेस को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि ये तीनों दल तीन अंकों से पहले ही सिमट जाएंगे. 


प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी


उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी और पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेगी. दिनेश शर्मा ने कहा जी बीजेपी हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' के फार्मूले पर काम करती है. लेकिन कुछ पार्टियां समाज को जातियों के नाम पर बांटना चाहती हैं. उन्होंने जनसभा में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बताया कि किस तरह से बिना भेदभाव के पूरे उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है.उन्होंने कहा कि पूरा समाज सर्व समाज हमारे साथ हैं. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं और जनता हमें विकास के मुद्दे पर ही बहुमत देगी.


गुंडे-माफियाओं पर कार्रवाई


बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि योगी योगी आदित्यनाथ की सरकार में गले में तख्ती लटकाकर घूमते हैं गुंडा-माफिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं पर सबसे कड़ी कार्रवाई हुई है. गुंडे और माफिया या तो जेल में है या उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं. गुंडे माफिया अपनी जान बचाने के लिए गले में तख्ती लगाकर घूमते हैं और कहते हैं कि हमें जेल में डाल दो.


UP Election 2022: यूपी चुनाव में दीदी की एंट्री, आज लखनऊ पहुंचेंगी ममता बनर्जी, कल अखिलेश के लिए प्रचार भी करेंगी