बीजेपी नेता आजकल पूरे उत्तर प्रदेश में 'जन विश्वास यात्रा' निकाल रहे हैं. इस क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा फीरोजाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने एबीपी से एक खास बातचीत की. इस बातचीत में डॉक्टर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विपक्ष आपस में ही लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज हालत यहां तक पहुंच गए हैं कि विपक्ष को उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं. पेश है डॉक्टर शर्मा से हुई बातचीत के संपादित अंश.
प्रश्न: मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फोन टैपिंग का काम पहले कांग्रेस करती थी, अभी बीजेपी कर रही है. इसे आप कैसे देखते हैं.
उत्तर: आजकल चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी वह बीजेपी से अपनी तुलना कर चर्चा में आना चाहते हैं. बीजेपी अपने काम के आधार पर पारदर्शी और निष्पक्ष सत्ता का संचालन करती है. किसी के प्रति कोई भेदभाव नहीं है और किसी प्रकार का अवैधानिक काम करने में बीजेपी की सरकार कभी विश्वास नहीं करती. आज सपा को डर है बसपा से,बसपा को डर है कांग्रेस से, कांग्रेस को डर है एमआईआईएम से. ये सब आपस में लड़ रहे हैं. इनसे पूछेंगे तो ये नाम बीजेपी का लेंगे. यह खुद को बीजेपी के समक्ष खड़ा कर चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती हैं. जबकि सच्चाई यह है कि इनके को आज प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. पांच साल में जिस तरह योगी और मोदी सरकार में पूरे भारतवर्ष में एक उदाहरण बना है. यूपी में और जिस तरह पूंजी निवेश बढ़ा है, जिस प्रकार उद्योग धंधे लगे हैं, जिस तरह नौकरियां दी गई हैं, किसानों की आमदनी को दुगना करने का काम किया गया है. चौधरी चरण सिंह ने खाद की उपलब्धता का सपना देखा था, उनके सपने को बीजेपी ने पूरा किया है. किसानों को सम्मान निधि बीजेपी सरकार दे रही है. घर-घर शौचालय का निर्माण हुआ है. बीजेपी ने घर-घर में गैस कनेक्शन और गांव-गांव बिजली का कनेक्शन दिया है. हर घर में नल की व्यवस्था हम कर रहे हैं. दूसरे दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दाहीन विपक्ष बीजेपी पर आरोप लगा रहा है. जनता उसका सपना पूरा नहीं होने देगी. 6 जन विश्वास यात्राओं को सड़क पर जिस तरह जनता का समर्थन मिल रहा है, वह विपक्ष की घबराहट का सबूत है.
प्रश्न: मायावती ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इस चुनाव को हिंदू-मुस्लिम करना चाहती है.
उत्तर: बीजेपी का तो नारा ही है, 'सबका साथ सबका विकास', उनको पूछना चाहिए कांग्रेस से जो हिंदुत्ववादी शब्दों पर विभिन्न तरह का आरोप लगा रही है. उनको पूछना चाहिए एमआईएम से जो विभिन्न प्रकार के आरोप लगा रहे हैं. उनको पूछना चाहिए उन लोगों से जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं. बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास रखती है. जो भी हमारी योजनाएं हैं वो सभी जातियों और धर्मों के लिए हैं.
इलाहाबाद HC की PM और मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर रोक लगाएं
प्रश्न: प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि राम मंदिर के पास जितनी भी जमीन है या तो वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ली हैं या सरकारी अधिकारियों ने ली हैं.
उत्तर: बीजेपी का नाम बार-बार लेने और दुष्प्रचार के लिए बहुत सारे ट्वीट किए जाएंगे. कुछ लोग ट्विटर नेता हैं. वह ट्विटर-ट्विटर खेलना जानते हैं. वह जमीन पर और धरातल पर आएंगे तो उन्हें पता लगेगा कि बीजेपी ने कितना काम किया है.