उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. तारीख नजदीक आती देख पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. गुरुवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बड़े नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. गाजियाबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह होंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष प्रयागराज में होंगे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.


मायावती की होगी गाजियाबाद में रैली


बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. वो हेलिकॉप्टर से दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगी. मायावती की जनसभा में मेरठ मंडल के सभी जिलों से प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसी मंच से वो जिले की पांचों विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगी. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार भी होंगे. मायावती ने अपने चुनावी दौरे का आगाज 2 फरवरी से शुरू किया है. सबसे पहले उन्होंने आगरा में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. 


Uttarakhand Election 2022: इसलिए खास है उत्तराखंड की रामनगर सीट, यहीं से होता है सत्ता का फैसला! जानें इतिहास


अमित शाह घर-घर जाकर मागेंगे वोट 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बुलंदशहर और गाजियाबाद के दौरे पर होंगे. सबसे पहले दोपहर 12 बजे वो बुलंदशहर के अनुपशहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो डिबाई में सवा एक बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. डिबाई में जनसभा करने के बाद वो गाजियाबाद पहुंचेंगे, वहां वो साढ़े 3 बजे लोनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो लोनी विधानसभा क्षेत्र में ही वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. 


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को प्रयागराज में होंगे. वो कौशांबी के सिराथू में दोपहर साढे 12 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो प्रयागराज में बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभाएं करेंगे


वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गुरुवार को चुनाव प्रचार करेंगे. सबसे पहले वो पौने 12 बजे अमरोहा के नौगांव सादात के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो पौने 2 बजे मुरादाबाद के कांठ के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वो कांठ में घर-घर जाकर जनसंपर्क भी करेंगे.  राजनाथ सिंह कुंदरकी में शाम 4 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


UP Election 2022: गोरखपुर सीट पर सीएम योगी को कैसे टक्कर देंगी सपा, बसपा और कांग्रेस? 42 साल से नहीं हुई बीजेपी की हार


अखिलेश बुलंदशहर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस


समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को बुलंदशहर और गौतमबुद्ध जिलों का दौरा करेंगे. उनका साढ़े 11 बजे बुलंदशहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वो 12 बजे से विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे. बुलंदशहर के बाद वो शाम 5 बजे गौतम बुद्धनगर पहुंचेंगे. 


असदुद्दीन ओवैसी मेरठ में करेंगे जनसंपर्क


एमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को मेरठ में रहेंगे. वो दोपहर 1 बजे से मेरठ सिटी में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. इसके बाद 2 बजे वो किठौर में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. वहीं शाम साढ़े 6 बजे बुढाना में एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे.


राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में होंगे. वो हापुड़ जिले की धौलाना और गढमुक्तेश्वर जिले में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.